सिर में गहरी चोट: सिरोही में निर्दलीय प्रत्याशी हेमंत पुरोहित पर जानलेवा हमला, घायल प्रत्याशी ने बताया हमले का कारण

सिरोही में निर्दलीय प्रत्याशी हेमंत पुरोहित पर जानलेवा हमला, घायल प्रत्याशी ने बताया हमले का कारण
Hemant Purohit
Ad

Highlights

सिरोही विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी हेमंत पुरोहित पर देर रात अज्ञात हमलावरों ने हमला बोल दिया। इस हमले में वे बुरी तरह घायल हो गए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।  

सिरोही | Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी संग्राम में प्रत्याशियों पर हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही है।

अब सिरोही विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी हेमंत पुरोहित पर देर रात अज्ञात हमलावरों ने हमला बोल दिया। 

इस हमले में वे बुरी तरह घायल हो गए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।  

बता दें कि हेमंत पुरोहित ने भाजपा से टिकट के लिए दावेदारी ठोकी थी लेकिन टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने बगावत करते हुए निर्दलीय ताल ठोकी है। 

जिसके बाद से ही सिरोही सीट भी हॉट सीट बनी हुई है।

पुरोहित पर हुई हमले की वारदात ने सिरोही नहीं बल्कि प्रदेश तक की राजनीति को गरमा दिया है। 

राजस्थान में मतदान से मात्र तीन दिन पहले प्रत्याशी पर हुई हमले की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

ऐसे में पुलिस की टीम इस केस में गंभीरता से जुटी हुई है। हालांकि, अभी तक हमलावरों का पता नहीं लगा है। 

गाड़ी रोकी और कर दिया ताबड़तोड़ हमला

बताया जा रहा है कि, निर्दलीय प्रत्याशी हेमंत पुरोहित बुधवार रात चुनाव प्रचार करने के बाद घर लौट रहे थे। 

इसी दौरान सनपुर आमलारी के पास बाइक पर आए अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी को बीच रास्ते में रोक लिया और गाड़ी में  ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया।

इस हमले में हेमंत पुरोहित के सिर में काफी चोटें आई हैं। हमले के बाद पुरोहित के समर्थकों ने उन्हें घायलावस्था गाड़ी से निकालकर तुरंत राजकीय अस्पताल पहुंचाया। 

भाजपा ने कर दिया था पार्टी से निलंबित

बता दें कि हेमंत पुरोहित पूर्व में भाजपा के जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं। 

कई बार टिकट की मांग करने के बावजूद भी टिकट नहीं मिलने के कारण पुरोहित भाजपा के खिलाफ बगावती तेवर पर उतर आए तो उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था।

ऐसे में पुरोहित ने विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में ताल ठोक दी। गौरतलब है कि सिरोही जिले में पुरोहित समाज का एक बड़ा वोट बैंक है। 

विधायक संयम लोढ़ा ने की हमले की निंदा

सिरोही में निर्दलीय प्रत्याशी हेमंत पुरोहित पर हुए हमले को लेकर राजनीतिक पार्टियों और नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है। 

पुरोहित पर हुए इस हमले की विधायक संयम लोढ़ा ने निंदा करते हुए कहा है कि, राज्य विधानसभा चुनाव में सिरोही से निर्दलीय प्रत्याशी श्री हेमंत पुरोहित पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। 

जिला पुलिस प्रशासन तत्काल हमलावरों को गिरफ्तार करें। 

Must Read: भामाशाहों के सहयोग से बेहतर होंगे रोडवेज बस स्टैण्ड्स, बिना टिकिट यात्रा पर परिचालकों के विरूद्ध होगी कठोर कार्यवाही - श्रेया गुहा

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :