Highlights
कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी करने जा रही है। जिसमें कई दिग्गज नेताओं का पत्ता काटा जा सकता है। सियासी सूत्रों की माने तो कांग्रेस सोमवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती।
जयपुर | Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनावों के लिए भाजपा-कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है जिसके बाद से ही जमकर बवाल मचा हुआ है।
भाजपा ने जहां अपनी दो सूची जारी करते हुए 124 प्रत्याशियों के नाम उजागर कर दिए हैं।
वहीं, लंबा इंतजार कराने के बाद शनिवार को कांग्रेस ने भी अपनी पहली सूची में 33 नेताओं को चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान किया है।
प्रत्याशियों के नामों का खुलासा होते ही दोनों ही पार्टियों में जिन नेताओं का टिकट कटा है उनके समर्थक जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
कल आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट
इसी बीच अब बड़ी खबर भी सामने आ रही है कि कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी करने जा रही है। जिसमें कई दिग्गज नेताओं का पत्ता काटा जा सकता है।
सियासी सूत्रों की माने तो कांग्रेस सोमवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती।
दरअसल, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। ऐसे में राजस्थान को लेकर भी चर्चा है कि पार्टी कल यानि सोमवार को अपनी दूसरी लिस्ट ओपन कर देगी।
बगवात के डर से कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 33 उम्मीदवारों में से पिछली बार के 32 नेताओं को फिर से मौका दिया है।
अगर नागौर की बात की जाए तो यहां कांग्रेस ने यहां 5 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। जबकि अभी इतने ही नामों का और खुलासा करना है।
 राजनीति
 
                            राजनीति                             
                            

 
         
                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            