भीलवाड़ा गैंगरेप : पीड़ित परिवार से मिलने कोटड़ी पहुंचे सचिन पायलट, कहा- समाज में ऐसी घटना को स्वीकार नहीं किया जाएगा

पायलट ने कहा कि किसी भी सभ्य समाज में ऐसी घटना को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। ऐसी घटना पर सभी को दुख होता है। लोगों के मन में भय पैदा करना पड़ेगा, जिससे अगली बार ऐसा कदम उठाने पर सोचें।

Sachin Pilot

भीलवाड़ा | Bhilwara Gangrape-Murder Case: भीलवाड़ा के कोटड़ी में नाबालिक के साथ गैंगरेप और उसे कोयले की भट्टी में जलाने के मामले को लेकर भले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी जुबान पर ताला लगा रखा हो, लेकिन पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ( Sachin Pilot) पीड़ित परिवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।

मंगलवार दोपहर को पायलट ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की और दुखी परिवार को ढांढ़स बंधाया।

इस दौरान पायलट से कहा कि नाबालिग से साथ हुई घटना बेहद दर्दनाक है। 

मीडिया से बातचीत के दौरान पायलट ने कहा कि कुछ दिन पहले नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर शव जला दिया गया। किसी भी सभ्य समाज में ऐसी घटना को स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि ऐसी घटना पर सभी को दुख होता है। लोगों के मन में भय पैदा करना पड़ेगा, जिससे अगली बार ऐसा कदम उठाने पर सोचें। 

बच्ची के पिता ने मुझसे फांसी की सजा की मांग की है, लेकिन सजा सुनाना न्यायपालिका का काम है।

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बहुत जल्द चालान पेश कर दिया जाएगा।

राज्य सरकार को कोशिश करनी चाहिए कि आरोपियों को कड़ी सजा मिले। जिससे की इस तरह के अपराध को कोई दोहरा नहीं सके।

इस दौरान पायलट के साथ मसूदा विधायक राकेश पारीक, चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, विधायक मुकेश भाकर सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

आपको बता दें कि सचिन पायलट से पहले प्रदेश के राज्य गृहमंत्री राजेंद्र यादव और राजस्व मंत्री रामलाल जाट भी पीड़ित परिवार से मिलने कोटड़ी पहुंचे और उन्होंने पुलिस से भी इस मामले की जानकारी ली।

बीते बुधवार की है घटना

गौरतलब है कि भीलवाड़ा में बुधवार रात एक 14 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप करके उसको कोयला की भट्ठी में डालकर जिंदा जला दिया गया था। 

जिसके बाद परिजनों को उसका चांदी का कडा और शव के कुछ अवशेष मिले थी जिसके आधार पर उसकी पहचान हुई थी। 

पुलिस ने इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है बाकी की तलाश जारी है।