भाजपा का सचिवालय कूच: पुलिस ने चलाई पानी की धार, फिर....

पुलिस ने चलाई पानी की धार, फिर....
Ad

Highlights

भाजपा नेता और समर्थक प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय से सचिवालय के कूच के लिए इकट्ठे हुए और हजारों की संख्या में पैदल मार्च करते हुए आगे बढ़े। सचिवालय को घिरता देख पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया, लेकिन जब भीड़ नहीं मानी तो पुलिस ने वॉटर कैनन से उन पानी की बौछार शुरू कर दी। 

जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद की सरकार रिपीट होने का दावा कर रहे हैं, वहीं भाजपा उनकी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सड़कों पर उतरी हुई है।

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आक्रामक रूख अपनाते हुए गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सचिवालय के लिए कूच किया।

एक तरफ सीएम अशोक गहलोत प्रदेश के प्रत्येक जिले में पहुंचकर लोगों को सौगातें बांट रहे और कहते दिख रहे है कि आप मांगते हुए थक जाओगे, लेकिन मैं देता रहूंगा।

तो वहीं भाजपा सीएम गहलोत को भ्रष्टचार के मामले में लपेटने की कोशिश में लगी हुई है। 

Image

भाजपा कार्यालय से सचिवालय कूच

आज सुबह भाजपा नेता और समर्थक प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय से सचिवालय के कूच के लिए इकट्ठे हुए और हजारों की संख्या में पैदल मार्च करते हुए आगे बढ़े।

कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने माकूल व्‍यवस्‍था की। पुलिस की ओर से जगह-जगह बेरीकेडिंंग लगाई गई।

सचिवालय को घिरता देख पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया, इस पर थोड़ी देर कुछ गहमागहमी भी हुई, लेकिन जब भीड़ नहीं मानी तो पुलिस ने वॉटर कैनन से उन पानी की बौछार शुरू कर दी। 

ऐसे में भीड़ पानी की मार के आगे तितर-बितर होते हुए दिखाई दी। कार्यकर्ताओं में भगदड़़ मच गई।

पानी की बौछार से कई कार्यकर्ता सड़क पर गिर गए  और कुछ के कपड़े भी फट गए।

 पुलिस के इस बल प्रयोग का भाजपा नेताओं ने कड़ा विरोध जताया है। 

Must Read: जामणा देकर घर लौट रहे लोगों का भीषण एक्सीडेंट, 2 की मौत, 21 घायल, 6 गंभीर

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :