सचिन पायलट का बड़ा बयान: कहा- जो धरातल पर मजबूत है उसे ही मिलेगा मौका

सचिन पायलट ने कहा है कि जो धरातल पर मजबूत है उसे ही मौका मिलेगा। इस बार तेरा-मेरा नहीं चलेगा। अब मेरिट के आधार पर ही टिकट दिए जाएंगे। 

Sachin Pilot

जयपुर |  Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में जहां भाजपा-कांग्रेस नेताओं में विधानसभा चुनाव को लेकर वाक युद्ध छिड़ा हुआ हैं वहीं कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भी चुनावी ताल ठोक दी है। 

हालांकि उन्होंने कांग्रेस नेताओं को टिकट दिए जाने को लेकर बयान दिया है। 

कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य सचिन पायलट ने कहा है कि जो धरातल पर मजबूत है उसे ही मौका मिलेगा।

इस बार तेरा-मेरा नहीं चलेगा। अब मेरिट के आधार पर ही टिकट दिए जाएंगे। 

पायलट ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि टिकटों का आवंटन पूरे तरीके से मेरिट पर ही होगा। 

अब तेरा-मेरा करके जो विवाद पैदा होता है, उसको खत्म करना होगा। 

जिनकी जीत की संभावना है, उसे आधार बनाकर टिकट बांटे जाएंगे। पार्टी जल्द ही अंतिम निर्णय लेने वाली है। 

हमारे पर्यवेक्षक लगातार गांव-ढाणियों में पहुंचे रहे हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का फीडबैक ले रहे हैं। इसी के आधार पर टिकटों पर लगातार चर्चा हो रही है। 

कांग्रेस को नहीं गठबंधन की जरूरत

इसी के साथ सचिन पायलट ने ये भी कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के किसी भी गठबंधन की जरूरत नहीं है।

पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि भाजपा के मुकाबल में राजस्थान में कांग्रेस इतनी मजबूत है कि अपने दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है।

इशारों में बता दिया किसे मिलेगा ज्यादा मौका!

भले ही सचिन पायलट ने टिकट वितरण को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया हो, लेकिन इशारों में उन्होंने बता दिया कि इस बार युवाओं को ज्यादा मौका मिलने वाला है। 

पायलट ने कहा कि जब फाइनल लिस्ट आएगी, तब आप देखिएगा कि जितने युवाओं को पिछली बार मौका दिया था। उससे ज्यादा युवाओं को मौका इस बार दिया जाएगा। 

हम नौजवान, एससी, एसटी, ओबीसी और दलित सब लोगों को प्राथमिकता देंगे। हम विनेबिलिटी को इग्नोर नहीं कर सकते। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी पूंजी उनके  कार्यकर्ता ही हैं। अगर कार्यकर्ता हमारे साथ रहेंगे तो जीतने में कोई दिक्कत नहीं है।