नगर परिषद का किया औचक निरीक्षण: गंगापुर सिटी के प्रभारी सचिव ने की सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक
अतिरिक्त महानिदेशक एचसीएम रीपा एवं गंगापुर सिटी के प्रभारी सचिव महेंद्र सोनी की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत समिति के सभागार में सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं से संबंधित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
गंगापुरसिटी | बैठक के दौरान प्रभारी सचिव ने जिले में लागू आदर्श आचार संहिता की अनुपालना, सम्भावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम, सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की सूचारू रूप से आपूर्ति, कानून व्यवस्था, ई-फाइलिंग प्रणाली क्रियान्वयन, विभागीय योजना, निरीक्षण एवं समीक्षा बैठकों की अनुपालना रिपोर्ट, सम्पर्क पोर्टल एवं जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों के निस्तारण आदि की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति की विभागवार समीक्षा की।
प्रभारी सचिव ने बताया कि समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित समस्त कार्यों की जानकारी उन्होने प्राप्त की | साथ ही जिले में कानून व्यवस्था का भी जायजा लिया | उन्होंने बताया कि उनके द्वारा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को कहा गया है कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप फाइलों की पेण्डेन्सी न्यूनतम समय में निस्तारित करें |
ई-फाइलिंग सॉफ्टवेयर राजकाज के माध्यम से इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए| वहीं राजकीय दफ्तरों में श्रमदान आधारित साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाये जाने के भी अनुदेश दिये गए |
हर सरकारी प्रतिष्ठान में साफ सफाई कराई जाये | इसके अलावा किसी भी योजना के तहत किसी भी निविदा प्रक्रिया में अनावश्यक रूप से न तो विलम्ब हो और न ही लंबित रखा जाए |
विभाग के अंतर्गत किसी भी योजना अथवा परियोजना का कार्य संचालित है उसका साइट निरीक्षण संबन्धित अधिकारी तत्काल कर लें | जिससे सुनिश्चित हो सके कि उसमें कोई कमी तो नहीं है और किस गति से काम चल रहा है |
इसके अलावा आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं जैसे चिकित्सा, पेयजल, बिजली आदि की आपूर्ति के लिए संबन्धित विभागों को निर्देशित किया गया है कि इस सम्बंध में कोई कमी नहीं छोड़ें अग्रिम तैयारी रखें |
नगर परिषद का किया औचक निरीक्षण
समीक्षा बैठक के पश्चात प्रभारी सचिव ने नगर परिषद गंगापुर सिटी का औचक निरीक्षण किया | प्रभारी सचिव ने बताया कि नगर परिषद में कार्मिकों की मौजूदगी सही थी| लम्बित प्रकरण भी ज्यादा नज़र नहीं आए | जो भी लम्बित मामले संज्ञान में आए उनके लिए नगर परिषद आयुक्त को शीघ्र अतिशीघ्र नियमानुसार निस्तारित करने के निर्देश दिये गए |
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने प्रभारी सचिव के निर्देशों की अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया |