राजस्थान में विधानसभा चुनाव अब बहित ज्यादा नजदीक है ऐसे में माना जा रहा है कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे राजस्थान को भी बड़े स्तर पर प्रभावित करेंगे. चूँकि कर्नाटक का चुनाव राजस्थान के लिए एक प्री बोर्ड की तरह माना जा रहा है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में सरकार रिपीट का दावा बड़े जोर शोर से कर चुके है.
इसलिए अशोक गहलोत की कोशिश है कि वे सबसे पहले प्री बॉर्ड पास कर ले और कर्नाटक पहुंचकर उन्होंने राजस्थान में चल रही योजनाओ को गिनवाना भी शुरू कर दिया है.
Starting off my Karnataka election campaign trail with meeting AICC President Shri @Kharge at his residence in Bengaluru.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 1, 2023
Looking forward to interacting with our people in the state and talking about Congress Party's incredible guarantees for them.
कर्नाटक चुनाव में अशोक गहलोत की एन्ट्री अबतक का सबसे बड़ा ट्विस्ट माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले भी वहां कांग्रेस की सरकार बनाने में उनका एक शानदार ट्रेक रिकॉर्ड रहा है.
प्रवासी राजस्थानियों की कर्नाटक के कई शहरों में अच्छी खासी आबादी है, और कई निर्वाचन क्षेत्रों में उनका वोट निर्णायक हो सकता है.अनुमान के मुताबिक, अकेले बेंगलुरु शहर में 1 लाख से अधिक प्रवासी राजस्थानी मतदाता हैं और राज्य में प्रवासी मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 10 लाख है.
ऐसे में हर राजनीतिक दल उन तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.
जब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर्नाटक पहुंचे तो वहां के प्रवासी राजस्थानी समुदाय ने उनका गर्मजोशी और पारम्परिक राजस्थानी तरीके से स्वागत किया.
कर्नाटक पहुंचकर अशोक गहलोत ने सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाक़ात आकर अपना कैम्पेन स्टार्ट कर दिया. वहां पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में उनके द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जोर-शोर से प्रचार कर रहे है.
ಎಐಸಿಸಿ ಅಧ್ಯಕ್ಷರಾದ ಶ್ರೀ ಮಲ್ಲಿಕಾರ್ಜುನ ಖರ್ಗೆ ಅವರನ್ನು ಬೆಂಗಳೂರಿನ ಅವರ ನಿವಾಸದಲ್ಲಿ ಭೇಟಿ ಮಾಡುವ ಮೂಲಕ ಕರ್ನಾಟಕ ಚುನಾವಣಾ ಪ್ರಚಾರವನ್ನು ಪ್ರಾರಂಭಿಸುತ್ತಿದ್ದೇನೆ.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 1, 2023
ರಾಜ್ಯದಲ್ಲಿರುವ ನಮ್ಮ ಜನರೊಂದಿಗೆ ಮಾತನಾಡಲು ಎದುರುನೋಡುತ್ತಿದ್ದೇನೆ ಮತ್ತು ಕಾಂಗ್ರೆಸ್ ಪಕ್ಷ ಘೋಷಿಸಿರುವ ಭರವಸೆಗಳ ಬಗ್ಗೆ ಅವರಿಗೆ ತಿಳಿಸಲು ಉದ್ದೇಶಿಸಿದ್ದೇನೆ.… pic.twitter.com/FXxm5eHfjk
अशोक गहलोत के केम्पेन को देखकर लग रहा है कि वे कर्नाटक इलेक्शन में राजस्थान मोडल को लागू करना चाहते है और इस मोडल के जरिए प्रवासी राजस्थानियों को कांग्रेस के पक्ष में लामबंद करने की उनकी पूरी कोशिश है.
गारंटी से बदला राजस्थान
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 1, 2023
कर्नाटक करेगा हाथ को मतदान
राजस्थान ने गारंटी के साथ देश में सबसे सस्ता ₹500 का सिलेंडर और सबसे ज्यादा राशि ₹25 लाख का चिरंजीवी बीमा दिया।
बचत, राहत, बढ़त
अब चुनेगा कर्नाटक
कांग्रेस कर्नाटक को गारंटी देती है कि
???? महंगाई से राहत हेतु महिलाओं को गृह… pic.twitter.com/3PxXumv6nD