Highlights
राजनाथ सिंह बोले कि हमने किसी के धार्मिक कार्य पर प्रतिबंध नहीं लगाया है. उन्होंने कहा 2027 तक हम विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था होंगे.
हम भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के लिए वचनबद्ध हैं.
सुशासन सभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गहलोत सरकार को भी निशाने पर लिया। सिंह ने कहा कि, सुना है सरकार के अंतिम समय में प्रलोभन दिया जा रहा है।
लेकिन मुझे विश्वास है कि जनता उदयपुर की घटना, भ्रष्टाचार बेरोजगारी को कभी नहीं भूलेगी.
Jodhpur:
मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यहां आयोजित सुशासन सभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को जोधपुर पहुंचे.
कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि हम समान नागरिक संहिता ला रहे हैं लेकिन कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं, हम चाहते हैं कि एक देश में एक ही विधान रहे.
कोई आदमी अपनी मर्जी से चाहे जितनी शादियां नहीं कर सकता. तीन तलाक बोल कर छुट्टी नहीं कर सकता. हम माताओं बहनों और अपनी बेटियों का सम्मान करते हैं.
इस दौरान रक्षा मंत्री ने अपनी सरकार के जनहित के कार्यों के बारे में कहा कि हमने जो कहा है वो कर रहे हैं.
वादे के मुताबिक धारा 370 हटाई, राम मंदिर बन रहा है. अब समान नागरिक संहिता ला रहे हैं, लेकिन इसे हिंदू मुसलमान का मुदृदा बनाने की कोशिश की जा रही है.
जबकि यह संविधान की आवश्यकता है. समान नागरिक संहिता बिल पर सबका सहयोग चाहिए.
राजनाथ सिंह बोले कि हमने किसी के धार्मिक कार्य पर प्रतिबंध नहीं लगाया है. उन्होंने कहा 2027 तक हम विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था होंगे.
हम भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के लिए वचनबद्ध हैं.
सुशासन सभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गहलोत सरकार को भी निशाने पर लिया। सिंह ने कहा कि, सुना है सरकार के अंतिम समय में प्रलोभन दिया जा रहा है।
लेकिन मुझे विश्वास है कि जनता उदयपुर की घटना, भ्रष्टाचार बेरोजगारी को कभी नहीं भूलेगी.