Highlights
राजस्थान दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहां नाथद्वारा में नरम रूख अपनाए दिखे वहीं, इसके बाद आबू रोड पर उन्होंने अपने आक्रामक तेवर से दिखाते हुए जनसभा को संबोधित किया।
आबूरोड | राजस्थान दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहां नाथद्वारा में नरम रूख अपनाए दिखे वहीं, इसके बाद आबू रोड पर उन्होंने अपने आक्रामक तेवर से दिखाते हुए जनसभा को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने कहा कि अतीत में कांग्रेस से जो गलतियां हुई है हमें उससे सबक लेना है।
पीएम ने सभा में मौजूद लोगों से सवाल किया कि आजाद भारत के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला कौनसा हूं?
इसके बाद उन्होंने कहा कि इसका सभी अलग-अलग जवाब देंगे। कोई कहेगा टू-जी घोटाला, कोई कहेगा बोफोर्स घोटाला...
लेकिन इनसे से भी बड़ा घोटाला 50 साल पहले जनता की भावनाओं, उनके जीवन से हुआ था।
ये घोटाला था कांग्रेस द्वारा 50 साल पहले देश से गरीबी हटाने की गारंटी।
कांग्रेस की हर गारंटी के साथ कांग्रेसी नेता और अमीर हो जाते हैं और देश का हर नागरीक और गरीब हो जाता है।