जौहर दिखाए बिना ही IPL से बाहर: गुजरात टाइटंस को झटका, स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन आउट
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच में फील्डिंग के दौरान केन विलियमसन चोट लगा बैठे थे। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था और वे बैटिंग करने भी नहीं आए पाए थे।
नई दिल्ली | आईपीएल 2023 के उद्धाटन मैच के साथ ही गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। हार्दिक पंड्या की अगुवाई में उतरी गुजरात टीम के स्टार बल्लेबाज़ केन विलियमसन आईपीएल में अपना जौहर दिखाए बिना ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
भले ही गुजरात टाइटंस ने अपना पहला मुकाबला धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से जीत लिया हो, लेकिन उनके लिए केन विलियमसन का बाहर होना काफी महंगा साबित हो सकता है।
दरअसल, शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच में फील्डिंग के दौरान केन विलियमसन चोट लगा बैठे थे।
जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था और वे बैटिंग करने भी नहीं आए पाए थे।
चोटिल होने के बाद विलियमसन की जगह साई सुदर्शन को बतौर ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ रिप्लेस किया गया था।
केन विलियमसन इस बार ही गुजरात टाइटंस टीम में शामिल हुए थे। इससे पहले आईपीएल 2022 में वे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे।
ऐसा रहा है आईपीएल का सफर
आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाड़ी केन विलियमसन ने अब तक अपने आईपीएल करियर मे कुल 77 मैच खेले हैं। इन मैचों की 75 पारियों में उन्होंने 36.22 की औसत और 126.03 के स्ट्राइक रेट से 2,101 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 18 अर्धशतक है और उनका हाई स्कोर 89 रन है।
अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 41 शतक दर्ज
अगर बात की जाए केन विलियमसन के अंतर्राष्ट्रीय करियर की तो उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कुल 41 शतक दर्ज हैं।
उन्होंने अब तक कुल 94 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 8124 बनाए हैं। इसी के साथ विलियमसन के 161 वनडे मैचों में उनके बैट से अब तक 6,555 रन निकले हैं।
इसके अलावा उन्होंने 87 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2,464 रन ठोके हैं।