फोड़ डाला डेब्यू टेस्ट में: यशस्वी जायसवाल ने ठोका शतक, वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

यशस्वी जायसवाल ने ठोका शतक, वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
Ad

Highlights

वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनका में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट में पर्दापण के साथ ही पहली ही पारी में शतक ठोक दिया है।

नई दिल्ली | IND vs WI 1st Test: टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले युवा विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज बड़े शानदार तरीके से किया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनका में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट में पर्दापण के साथ ही पहली ही पारी में शतक ठोक दिया है।

क्रिकेट इतिहास में अभी तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी अपने डेब्यू टेस्ट में ऐसा नहीं कर पाया है।  यशस्वी की नजर अब दोहरे शतक पर टिकी है। 21 साल के यशस्वी 143 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर नाबाद लौटे हैं।

यशस्वी के साथ ओपनिंग पर उतरे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी उनका पूरा साथ दिया और शतक बनाया। 

रोहित शर्मा ने 103 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली है। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 113 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए हैं। 

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब टीम इंडीया ने बिना विकेट गंवाए पहली पारी में इतनी बड़ी बढ़त हासिल की है।

बता दें कि, वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए है। ऐसे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज पर 162 रनों की बड़ी बढ़त बना ली है।

कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 229 रन की रिकॉर्ड ओपनिंग पार्टनरशिप करते हुए कई रिकॉर्ड्स भी बनाए। 

भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी रोहित-जायसवाल ने कमाल कर दिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया।

दोनों मिलकर 229 रन की पार्टनरशिप करते हुए साल 2002 में बनाई गई संजय बांगर और वीरेंद्र सहवाग की 201 रन की पार्टनरशिप को धराशायी कर दिया। 

Image

रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरी जमाने वाले चौथे भारतीय कप्तान

इसी के साथ रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरी जमाने वाले चौथे भारतीय कप्तान बने। 

उनसे पहले विराट कोहली ने कप्तान रहते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरी जमाई थी, जबकि सबसे पहले यह कारनामा 1983 में कपिल देव ने किया था।

आपको बता दें कि, डोमिनका टेस्ट में भारतीय टीम अच्छी स्थिति में आ गई है। 

इससे पहले भारत की पहली पारी में ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 5 विकेट और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए हैं। 

Must Read: रविन्द्र जडेजा के घर में चुनावी कलह, बहन कांग्रेस की समर्थक तो पत्नी रीवा सोलंकी बीजेपी की उम्मीदवार

पढें क्रिकेट खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :