Highlights
बीसीसीआई द्वारा इतनी मेहरबानी किए जाने के बावजूद भी पाकिस्तान भारत आने को तैयार नहीं दिख रहा है। ऐसे में अभी भी पाकिस्तान का भारत में खेलने को लेकर संशय बरकरार है।
नई दिल्ली | ODI World Cup 2023: इस साल हो रहे आईसीसी वनडे वर्ल्डकप क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी भारत कर रहा है।
ऐसे में भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को टूर्नामेंट के कार्यक्रम का ड्राफ्ट शेड्यूल आईसीसी को भेज दिया है।
इस ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की मेजबानी अहमदाबाद को दी गई है।
क्रिकेट प्रेमी भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। यह मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।
पाकिस्तान को खिलाया जाएगा उसकी पसंदीदा जगहों पर
BCCI ने वनडे वर्ल्ड में पाकिस्तान का पूरा ध्यान रखा है। पाकिस्तानी टीम को ज्यादातर मैच उसकी पसंदीदा जगह पर दिए गए हैं।
पाकिस्तान के ज्यादातर मैच उसके पसंदीदा मैदानों चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता में ही खेले जाने हैं।उन्होंने
टूर्नामेंट के लीग चरण में पाकिस्तान को कुल 9 मैच खेलने हैं जिनमें उसे कुल 6 मैच उसकी पसंदीदा जगहों पर दिए गए हैं।
...लेकिन भारत आने से मना कर रहा पाकिस्तान!
बीसीसीआई द्वारा इतनी मेहरबानी किए जाने के बावजूद भी पाकिस्तान भारत आने को तैयार नहीं दिख रहा है।
ऐसे में अभी भी पाकिस्तान का भारत में खेलने को लेकर संशय बरकरार है।
बीसीसीआई ने भले ही ड्राफ्ट शेड्यूल में आईसीसी को भेजे गए ड्राफ्ट शेड्यूल में पाकिस्तान को उसकी पसंदीदा जगह दी हो लेकिन अभी तक पाकिस्तान का विश्व कप में खेलना तय नहीं है।
एशिया कप माना जा रहा नहीं आने की वजह
पाकिस्तानी टीम के भारत नहीं आने का सबसे बड़ा कारण एशिया कप को माना जा रहा है।
वनडे विश्व कप से करीब 1 महीने पहले खेले जाने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है।
ऐसे में बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ मना कर दिया है।
जिसके चलते पाकिस्तान भी भारत नहीं आने की चेतावनी दे चुका है।
पीसीबी का कहना है कि यदि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आएगी तो उनकी टीम भी विश्व कप में भाग लेने के लिए भारत नहीं जाएगी।
बता दें कि, भारत द्वारा पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद भारत और पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका में रखा गया है।
अब आईसीसी भी इस मसले को सुलझो की लगातार कोशिश कर रहा।
आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी।