Supreme Court Collegium: तो क्या होने जा रही है 7 हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्त, इनके नाम आ रहे सामने
इलाहाबाद हाईकोर्ट की महिला जस्टिस सुनीता अग्रवाल को गुजरात हाईकोर्ट की कमान दी जा सकती है। कॉलेजियम का कहना है कि नियुक्त किए गए सभी न्यायाधीश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनने के लिए उपयुक्त हैं।
नई दिल्ली | पिछले कुछ दिनों से देश के सात उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति किए जाने की चर्चाएं जोरों पर हैं।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium ) ने 7 हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नाम प्रस्तावित किए हैं।
जिनमें गुजरात, तेलंगाना, बॉम्बे, आंध्र प्रदेश, मणिपुर, ओडिशा और केरल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की गई है।
गौरतलब है कि भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाय चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस संजीव खन्ना ने पिछले दिनों आयोजित हुई कॉलेजियम बैठक में कई नामों पर चर्चा की थी।
जिसमें सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने दो जजों के साथ ही 7 हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति की भी सिफारिश की थी
कॉलेजियम का कहना है कि नियुक्त किए गए सभी न्यायाधीश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनने के लिए उपयुक्त हैं।
ऐसे में अगर इन नामों पर केंद्र की मुहर लग जाती है तो इलाहाबाद हाईकोर्ट की महिला जस्टिस सुनीता अग्रवाल को गुजरात हाईकोर्ट की कमान दी जा सकती है।
वहीं, गुजरात हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी संभाल रहे जस्टिस आशीष जे देसाई को केरल हाईकोर्ट में जिम्मेदारी मिल सकती है।
इसके अलावा उड़ीसा हाईकोर्ट के जज जस्टिस शुभाशीष तालपत्र को वहीं का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की गई है।
दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल को मणिपुर हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश तो कर्नाटक हाईकोर्ट के जज जस्टिस आलोक अराधे को तेलंगाना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाए जाने के लिए सिफारिश की है।
बॉम्बे हाईकोर्ट के जज जस्टिस धीरज सिंह ठाकुर का नाम आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के लिए आगे किया गया है।
इसके अलावा इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय को बॉम्बे हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की गई है।
इन सभी नामों पर केन्द्र सरकार की मुहर लगने के बाद ये नियुक्तियां मान्य हो जाएंगी।