India: ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन भारत हारा: चव्हाण का बड़ा दावा

ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन भारत हारा: चव्हाण का बड़ा दावा
ऑपरेशन सिंदूर: चव्हाण का दावा, भारत हारा
Ad

Highlights

  • कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन भारत को हार मिली।
  • चव्हाण के अनुसार, 7 मई की झड़प में भारतीय विमान उड़ान नहीं भर पाए क्योंकि उन्हें गिराए जाने का खतरा था।
  • पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने ऑपरेशन सिंदूर में 7 भारतीय विमान मार गिराए थे, जिसमें राफेल भी शामिल थे।
  • रक्षा अधिकारियों ने भी ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती चरण में चुनौतियों को स्वीकार किया था।

पुणे: कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) ने दावा किया है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के पहले ही दिन भारत (India) को हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि 7 मई की हवाई झड़प में भारतीय विमान (Indian aircraft) उड़ान भरने की स्थिति में नहीं थे, क्योंकि पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से उन्हें गिराए जाने का खतरा था। इसी वजह से एयरफोर्स (Air Force) को पूरी तरह ग्राउंड कर दिया गया था।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने पुणे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए हैं।

चव्हाण ने दावा किया कि अगर ग्वालियर, बठिंडा या सिरसा से कोई भी भारतीय विमान उड़ान भरता, तो उसके गिराए जाने की पूरी आशंका थी। इसी कारण वायुसेना को पूरी तरह से जमीन पर ही रखा गया था।

ऑपरेशन सिंदूर में थलसेना की भूमिका पर सवाल

चव्हाण ने यह भी कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान जमीन पर सेना की एक किलोमीटर की भी कोई खास मूवमेंट नहीं हुई। उन्होंने बताया कि यह लड़ाई केवल हवाई और मिसाइल हमलों तक ही सीमित रही।

इस स्थिति में उन्होंने भविष्य की लड़ाइयों के लिए 12 लाख सैनिकों वाली बड़ी थलसेना की आवश्यकता पर प्रश्नचिह्न लगाया। चव्हाण ने सुझाव दिया कि इन सैनिकों को किसी और उपयोगी कार्य में भी लगाया जा सकता है।

पाकिस्तान का 7 विमान गिराने का दावा

17 सितंबर को इस्लामाबाद पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट के एक कार्यक्रम में पाकिस्तान आर्मी के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल खालिद किदवई ने एक बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के कुल 7 विमान मार गिराए थे।

इनमें चार राफेल विमान (टेल नंबर BS001, BS021, BS022 और BS027), एक मिग-29, एक सुखोई-30 और एक मिराज 2000 शामिल थे। इसके अतिरिक्त, भारत ने एक इजराइल में बना हेरॉन यूएवी भी खोया था।

रक्षा अधिकारियों के बयान और विपक्ष के मुद्दे

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय रक्षा अधिकारियों के बयानों को विपक्ष ने एक मुद्दा बनाया है। इन बयानों ने ऑपरेशन के शुरुआती चरणों पर नई रोशनी डाली है।

सीडीएस अनिल चौहान का बयान

31 मई को सिंगापुर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान ने कहा था कि असली मुद्दा यह नहीं है कि कितने विमान गिरे। बल्कि यह है कि वे क्यों गिरे और हमने उनसे क्या सीखा।

उन्होंने बताया कि भारत ने अपनी गलतियों को पहचाना, उन्हें जल्दी सुधारा। फिर दो दिन के भीतर दुश्मन के ठिकानों को लंबी दूरी से निशाना बनाकर प्रभावी तरीके से जवाब दिया।

कैप्टन शिव कुमार का खुलासा

30 जून को इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास के सैन्य अफसर कैप्टन शिव कुमार (डिफेंस अटाची) ने एक महत्वपूर्ण बात कही थी। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती चरण में भारतीय वायुसेना को पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की अनुमति नहीं थी।

उन्हें केवल आतंकी ढांचे को निशाना बनाने के निर्देश थे। इसी वजह से भारत ने कुछ लड़ाकू विमान खो दिए थे।

क्या था ऑपरेशन सिंदूर?

ऑपरेशन सिंदूर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था। इस हमले में 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

भारत ने 6-7 मई की रात को इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था। इस दौरान भारत ने 24 मिसाइलें दागी थीं।

भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। सेना ने इस कार्रवाई में 100 आतंकियों को मार गिराया था। दोनों देशों के बीच 10 मई की शाम 5 बजे से सीजफायर पर सहमति बनी थी।

कांग्रेस के अन्य नेताओं के बयान

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी सरकार पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी का हमला

3 जून को भोपाल में एक पार्टी कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का एक फोन आया और नरेंद्र जी तुरंत सरेंडर हो गए। उन्होंने इसे 'BJP-RSS का कैरेक्टर' बताया।

राहुल गांधी ने कहा कि भारत ने 1971 में अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के 'बब्बर शेर और शेरनियां' सुपर पावर से लड़ते हैं, कभी झुकते नहीं हैं।

पवन खेड़ा ने राफेल पर उठाए सवाल

20 सितंबर को कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पाकिस्तान के राफेल विमान गिराने के दावे पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि हमें खबरों से पता चला है कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर में गिराए भारत के राफेल विमान के टेल नंबर दिए हैं।

खेड़ा ने उम्मीद जताई कि इंडियन एयरफोर्स इन दावों का खंडन करेगी। उन्होंने कहा कि जब तमाम राफेल दिखाए जाएंगे, तब पाकिस्तान के होश ठिकाने आ जाएंगे।

Must Read: पीएम मोदी के ’मन की बात’- भारत का संकल्प, 2025 तक टीबी मुक्त होगा देश

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :