UP police की STF ने झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया. असद उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी था और लंबे समय से फरार था. आरोप है कि उमेश पाल हत्याकांड में असद खुद शामिल था. पुलिस के मुताबिक, एकाउंटर में उमेश हत्याकांड में शामिल गुलाम भी मारा गया.
असद और गुलाम दोनों पांच-पांच लाख रुपये के ईनामी थे. उमेश पाल की मां शांति देवी और पत्नी जया पाल ने असद अहमद के एनकाउंट में मारे जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रशासन का शुक्रिया अदा किया.
असद के एनकाउंटर पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया- यूपी STF को बधाई देता हूं, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था! उमेश पाल हत्याकांड में गुलाम भी शामिल था, जो मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज में टोपी पहने नजर आया.
यूपी STF को बधाई देता हूँ, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) April 13, 2023
गुलाम फरार था. वह अतीक अहमद के परिवार से पिछले लंबे समय से जुड़ा रहा था. वह मरियाडीह का रहने वाला था, जहां अतीत गैंग ने कई सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दिया है.