असद अहमद एनकाउंटर : उमेशपाल ह्त्याकांड में आज यूपी पुलिस ने चौथा एनकाउंटर कर दिया, मारा गया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद

उमेशपाल ह्त्याकांड में आज यूपी पुलिस ने चौथा एनकाउंटर कर दिया, मारा गया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद
Ad

UP police  की STF ने झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर  कर दिया. असद उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी था और लंबे समय से फरार था. आरोप है कि उमेश पाल हत्याकांड में असद खुद शामिल था. पुलिस के मुताबिक, एकाउंटर में उमेश हत्याकांड में शामिल गुलाम  भी मारा गया.

असद और गुलाम दोनों पांच-पांच लाख रुपये के ईनामी थे. उमेश पाल की मां शांति देवी और पत्‍नी  जया पाल ने असद अहमद के एनकाउंट में मारे जाने पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और प्रशासन का शुक्रिया अदा किया.

असद के एनकाउंटर पर यूपी के उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया- यूपी STF को बधाई देता हूं, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था! उमेश पाल हत्‍याकांड में गुलाम भी शामिल था, जो मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज में टोपी पहने नजर आया.

गुलाम फरार था. वह अतीक अहमद के परिवार से पिछले लंबे समय से जुड़ा रहा था. वह मरियाडीह का रहने वाला था, जहां अतीत गैंग ने कई सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दिया है. 

Must Read: राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कहा- ये शुभ संकेत नहीं है...

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :