NEET UG 2024: नीट की परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर गलत या सही ........ पटना पुलिस की कार्यवाही जारी

NEET UG मे हुई धांधली जानकारी होने पर बिहार पुलिस का बड़ा एक्शन

NEET UG मे हुई धांधली जानकारी होने पर बिहार पुलिस का बड़ा एक्शन

पटना | एनटीए की ओर से बीते दिन यानी कि रविवार को देश भर के 557 और 14 विदेशी शहरों में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट आयोजित की गई। देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक नीट यूजी (NEET UG) के आयोजन में देश भर से बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं। वहीं बिहार की राजधानी पटना में नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) होने की सूचना मिलने के बाद देर शाम रविवार से पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

साथ ही राजस्थान के भरतपुर में एक डमी कैंडिडेट को परीक्षा देते पकड़ा गया है. वहीं राजस्थान के ही सवाई माधोपुर में हिंदी मीडियम के परीक्षार्थियों को अंग्रेजी मीडियम का पेपर बांटने का मामला सामने आया है. जिसके बाद परीक्षार्थियों और अभिभावकों ने जमकर हंगामा मचाया. इतना ही नहीं, राजस्थान के सीकर में एक परीक्षार्थी ने दूसरे परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के बाहर ही चाकू मार दिया. इसके बाद वह जाकर आराम से परीक्षा देता रहा और पुलिस बाहर उसका इंतजार करती रही.

क्या है NTA का कहना

इधर, एनटीए नीट यूजी (NEET UG) पेपर लीक का खंडन किया है। एनटीए (NTA) ने कहा कि पेपर लीक की खबरें पूरी तरह से झूठी और निराधार है। यह सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए किया गया है। एनटीए ने जानकारी देते हुए कहा, “ नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा में प्रश्न पत्र लेकर बाहर जाने की अनुमति नहीं है। लेकिन कुछ छात्र पेपर लेकर जबरदस्ती परीक्षा हॉल से बाहर निकल गए और इस तरह शाम 4 बजे पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लेकिन तब तक देश भर के अन्य परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू हो चुकी थी। ऐसे में नीट का कोई पेपर लीक नहीं हुआ है।

पेपर लीक पर क्या बोला NTA ?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्वीकार किया है कि राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक केंद्र पर गलत पेपर बांट दिए गए थे. एनटीए ने एक नोटिस जारी करके कहा है कि एजेंसी के संज्ञान में आया है कि नीट यूजी 2024 परीक्षा के दौरान बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, मानटाउन, सवाई माधोपुर के केंद्र अधीक्षक द्वारा गलत पेपर का वितरण किया गया. जिसके चलते कुछ परीक्षार्थी पर्यवेक्षकों द्वारा रोकने के बावजूद परीक्षार्थी पेपर लेकर परीक्षा केंद्र से से बाहर आ गए.


कई सेंटरों पर बैठे थे स्कॉलर, स्टूडेंट्स को रटाया गया था प्रश्नपत्र

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 5 लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ये सभी लोग नीट यूजी पेपर लीक कराने की कोशिश कर रहे थे। इन सभी लोगों के पास से जो भी कागजात मिली है उसकी भी जांच की जा रही है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पटना में कई सेंटरों पर स्कॉलर को बैठाया गया था। सॉल्वर गैंग के पास पहले से ही नीट यूजी के प्रश्न पत्र मौजूद थे। लगातार प्रश्न पत्र कई स्टूडेंट्स को रटाया गया।

पटना पुलिस ने पांच को उठाया

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने दानापुर, रामकृष्ण नगर, बोरिंग कैनाल रोड समेत कई स्थानों पर छापेमारी की। दानापुर से रॉकी (ROCKY) नामक एक युवक को हिरासत में लिया गया। वहीं रविवार की देर रात पटना पुलिस ने रॉकी और सिकंदर यादव को हिरासत में लिया । रॉकी बिहार शरीफ का रहने वाला है। रॉकी और सिकंदर पहले भी विभिन्न परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक करने में जेल जा चुका है। पुलिस इन दोनों के पास से बरामद मोबाइल का सीडीआर (CDR) निकालने में जुटी है। बिहार शरीफ का यही गिरोह नीट यूजी की परीक्षा में सॉल्वरो को दूसरे की जगह पर बैठने की जुगाड़ में थे।

सबसे ज्यादा यूपी के छात्रों ने किया आवेदन (NEET UG 2024)

इस साल करीब 24 लाख छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exam 2024) के लिए आवेदन किए थे। इनमें से 10 लाख से अधिक छात्र थे और 12 लाख से अधिक छात्राएं। उत्तर प्रदेश से अप्लाई करने वाले छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा है। यूपी से करीब 3,39,125 छात्रों ने आवेदन किया है। इसके बाद महाराष्ट्र (MH) और राजस्थान (RJ) का नंबर आता है। महाराष्ट्र से करीब 279904 छात्र ने आवेदन किया था और राजस्थान से करीब 1,96,139 छात्रों ने।