Rajasthan : प्रगति मैदान में राजस्थान के लोक कलाकारों का मनमोहक प्रदर्शन

प्रगति मैदान में राजस्थान के लोक कलाकारों का मनमोहक प्रदर्शन
राजस्थान के लोक कलाकारों का प्रदर्शन
Ad

Highlights

पर्यटक स्वागत केन्द्र के सहायक निदेशक  छत्रपाल यादव ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या के प्रारम्भ में बाड़मेर से आए  भुंगर खान एवं उनके दल के सदस्यों ने खड़ताल वादन एवं गायन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने बताया कि भरतपुर के  गफरूद्दीन मेवाती एवं पार्टी ने भपंग वादन से समा बांधा

जयपुर। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 43 वें भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में सोमवार की सांय एमफी थियेटर पर राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने ऐसा समा बांधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये।

कार्यक्रम के प्रारंभ में राजस्थान पर्यटक स्वागत केन्द्र की उप निदेशक श्रीमती दीपाली शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर राजस्थान की दिल्ली में संयुक्त आवासीय आयुक्त श्रीमती रिंकू मीना और जनसंपर्क अधिकारी डाॅ. शिवराम मीना सहित अन्य कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद थे।

श्रीमती दीपाली शर्मा ने बताया कि दो घंटे से भी अधिक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति सबसे आकर्षक रही। उन्होंने बताया कि जोधपुर के सुआ सपेरा और उनके दल की नृत्यांगनाओं ने लोक हर्षक प्रस्तुति दी। उन्होेने अपने शरीर को रबर की गुड़ियां की तरह तोड़ मोड़कर गजब की लचक के साथ ऐसा अनूठा नृत्य प्रस्तुत किया कि दर्शक तालियां बजाने को मजबूर हो गये। नृत्यांगनाओं ने मुंह और आंखों की पलकों से अंगूठी उठाकर भारी करतल ध्वनि अर्जित की।

पर्यटक स्वागत केन्द्र के सहायक निदेशक  छत्रपाल यादव ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या के प्रारम्भ में बाड़मेर से आए  भुंगर खान एवं उनके दल के सदस्यों ने खड़ताल वादन एवं गायन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने बताया कि भरतपुर के  गफरूद्दीन मेवाती एवं पार्टी ने भपंग वादन से समा बांधा। दिल्ली की सुश्री कल्पना चौहान एवं उनकी संगिनियों द्वारा प्रस्तुत घूमर नृत्य पर उपस्थित आगंतुकों ने तालियां बजाकर उनकी प्रशंसा की।

पर्यटक स्वागत केन्द्र के पर्यटन अधिकारी  मनोज शर्मा ने बताया कि पाली से आई श्रीमती गंगा देवी और पार्टी ने ‘तेरह ताल नृत्य’ और बारां से आये  शिवनारायण एवं उनके दल ने ‘चकरी नृत्य’ से सभी का मन हर्षित किया। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जयपुर के  जीतू भवई के भवई नृत्य और दिल्ली के  अनीसुद्दीन और उनके दल द्वारा प्रस्तुत चरी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के उद्घोषक अलवर के  खेमेन्द्र सिंह थे।

Must Read: बीकानेर हाउस के चांदनी बाग में राजस्थान उत्सव-2024 का आयोजन— प्रमुख आवासीय आयुक्त ने किया उत्सव का शुभारंभ

पढें दिल्ली खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :