सिरोही : बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करवाई तो ,अपराधी ने किया परिवार पर किया जानलेवा हमला

कालंद्री थाना क्षेत्र के एक गांव में रेप की शिकायत करने पर आरोपी ने पीड़िता पर कुल्हाड़ी और लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया

आरोपी ने पीड़िता पर कुल्हाड़ी और लाठियों से जानलेवा हमला

सिरोही | कालंद्री थाना क्षेत्र के एक गांव में रेप की शिकायत करने पर आरोपी ने पीड़िता पर कुल्हाड़ी और लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया
कालंद्री थाना क्षेत्र से खबर मिली जिसमे एक महिला के साथ पिछले कही दिनों से अनहोनी होने के बावजूद भी सिरोही प्रशासन अनदेखी कर रहा है | 

आरोपी ने कुछ दिन पहले शौच गई पीड़िता से रेप कर दिया था। एसपी के निर्देश पर पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज की गई। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाने के तीसरे दिन आरोपी द्वारा पुरे परिवार कुल्हाड़ी एवं लाठियों से जानलेवा हमला किया गया जिसके दौरान पीड़ित परिवार सिरोही जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया | 

जानकारी से पुरे मामले में बताया जा रहा है की कालंद्री थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला 19 अप्रैल को अपने घर से सुबह जल्दी तालाब में शौच करने गयी थी वह पर पहले से छुपकर बैठा आरोपी प्रकाशपूरी पुत्र शंकरपुरी ने पीछे से पकड़ कर जमींन पर गिरा दिया एवं पीड़िता के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया गया 
पडिता द्वारा जोर - जोर से आवाज लगाने के बाद भी कोई बचाव के लिए कोई नहीं आया उसके बाद पीड़िता ने कालंद्री थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज करवाने गयी तो मामला दर्ज नहीं किया उसके बाद पुलिस अधीक्षक सिरोही के तत्वाधान में मुकदमा दर्ज किया गया
 
एसपी को रिपोर्ट में महिला ने बताया कि वह गरीब है उसके पास पैसे नहीं है इसलिए उसने स्नान घर की छत प्लास्टिक कर से ढक रखी है, जब वह स्नान करती है, वहां उसके पड़ोसियों ने कैमरे लगा रखे हैं, इसकी रिपोर्ट कालंद्री थाने में दी थी, लेकिन आज दिन तक किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की।


उसके बाद महिला ने रिपोर्ट में यह भी बताया की पहले से दर्ज मुकदमे की यदि कार्यवाही समय पर होती तो यह घटना मेरे साथ नहीं होती , पीड़िता ने दिन पूर्व उसके साथ हुई घटना का मामला थाने में दर्ज करवाने के दिन बाद उसके पुरे परिवार के आत्मघात तरीके से हमला कर परिहार को घायल किया गया | 
पीड़ित का कहना है की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जान से मारने के शंका से हमला किया गया एवं अब यह परिवार के दुश्मन बन गए है | 

कालंद्री थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया की मामला दर्ज कर कार्यवाही चालू है एवं पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट करवाई है | न्यायलय में बयान दर्ज करवाए जा रहे है | 

पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने X के द्वारा मुख्यमंत्री शर्मा पर साधा निशाना 

सिरोही के पूर्व विधायक और पूर्व मुख्य मंत्री के सलाहकार रह चुके संयम लोढ़ा (SANYAM LODHA ) ने मुख्यमंत्री भजनलाल (BHAJANLAL ) के नाम ट्वीट कर भाजपा सरकार में महिला सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि 19 अप्रैल को महिला रेप, 28 अप्रैल को पीड़िता के घर पर प्राण घातक हमला। उसके बावजूद आज तक कोर्ट में 164 के बयान दर्ज नहीं करवाए। आरोपियों के हौसले इतने बुलंद है की लाठियां से लैस होकर पीड़िता के घर पर प्राण घातक हमला कर दिया। अब पुलिस हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर रही है, इसके बावजूद मुख्यमंत्री भजनलाल महिला सुरक्षा का ढिंढोरा पीट रहे हैं, महिलाओं की सुरक्षा की सबसे बेहतर परिस्थिति राजस्थान में है