Highlights
ईडी की टीम ने गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव और उनके करीबियों के ठिकानों पर कई जगह रेड डाली है। ये टीमें मंत्री यादव के व्यवसाय से जुड़ी कंपनियों के दस्तावेज़ खंगाल रही है।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री से हड़कंप मच गया है।
गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव (Rajendra Yadav) से जुड़े कई ठिकानों पर ईडी टीम ने मंगलवार को एक साथ दबिश दी है।
यादव कोटपूतली से कांग्रेस पार्टी के विधायक भी हैं।
जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव और उनके करीबियों के ठिकानों पर कई जगह रेड डाली है।
ये टीमें मंत्री यादव के व्यवसाय से जुड़ी कंपनियों के दस्तावेज़ खंगाल रही है।
बताया जा रहा है कि कोटपूतली, विराटनगर, बहरोड़ सहित अन्य जगहों पर राजेंद्र यादव से जुड़ी कंपनियों पर ईडी की टीम ने मंगलवार अलसुबह छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसके बाद से मौके पर जांच पड़ताल जारी है।
जानकारी के अनुसार ईडी की ये कार्रवाई मिड-डे मील घोटाला मामले को लेकर की जा रही है।
गौरतलब है कि इनकम टैक्स विभाग ने भी सालभर पहले ही 7 सितम्बर 2022 को मंत्री राजेन्द्र यादव के 53 ठिकानों पर छापेमारी की थी। राजेन्द्र यादव के एजुकेशन संबंधी कई बिजनेस है।
जानकारी में ये भी आया है कि मंत्री और उनके रिश्तेदारों के पास मिड-डे मील के तहत भोजन सप्लाई करने के कई ठेके हैं।
इसमें मंत्री यादव कोटपूतली स्थित राजस्थान फ्लेक्सिबल पैकिंग फैक्ट्री कंपनी के डायरेक्टर हैं जबकि उनके बड़े बेटे मधुर यादव कम्पनी के प्रबंधक हैं।