भाजपा का बढ़ा संकट: सवाई माधोपुर से आशा मीणा ने की बगावत, निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान, मिल रहा अपार जनसमर्थन

सवाई माधोपुर से आशा मीणा ने की बगावत, निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान, मिल रहा अपार जनसमर्थन
Asha Meena Sawai Madhopur
Ad

Highlights

निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भी आशा मीणा को सवाई माधोपुर की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। आशा मीणा लगातार जनसंपर्क बनाए हुए हैं और कार्यक्रमों के जरिए जनता के बीच पहुंच कर प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती देती दिख रही हैं।

सवाई माधोपुर |  Rajasthan Election 2023: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की मुसीबत लगातार बढ़ती जा रही है। 

प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही टिकट कटने से नाराज उम्मीदवारों ने मोर्चा खोल रखा है।

अब सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से भाजपा नेत्री आशा मीणा (Asha Meena) बगावत पर उतर आई हैं। 

उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। 

जिससे इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणिय हो गया है। जिससे भाजपा की मुश्किलें और भी बढ़ गई है। 

मिल रहा है आपार समर्थन

निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भी आशा मीणा को सवाई माधोपुर की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।

आशा मीणा लगातार जनसंपर्क बनाए हुए हैं और कार्यक्रमों के जरिए जनता के बीच पहुंच कर प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती देती दिख रही हैं।

आशा मीणा क्षेत्र में जनता के बीच लोकप्रिय चेहरे के तौर पर जानी जाती हैं। हमेशा स्थानीय मुद्दों को लेकर संघर्ष करती दिखी हैं। लोग उन्हें बहन, बेटी और बहु के रूप में देखते हुए उनका पूरा समर्थन कर रहे है।

सवाई माधोपुर से स्थानीय प्रत्याशी को टिकट नहीं मिलने से क्षेत्र के लोग काफी नाराज है। 

जिसके चलते उनका आशा मीणा को पूरा समर्थन मिल रहा है। जनता के इसी समर्थन के चलते मीणा ने अपने बगावती तेवर दिखाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। 

गौरतलब है भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने प्रत्याशियों की तीन सूचियां जारी कर दी है। 

राजस्थान में 25 दिसंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी। 

Must Read: मुख्यमंत्री गहलोत पर बिफरा प्रताप फाउंडेशन, कहा - रोलसाहबसर के नाम पर राजनीति अनुचित 

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :