IPL का धुरंधर छा गया टेस्ट में भी: यशस्वी जायसवाल ने चौके से किया टेस्ट का आगाज, पहले दिन ठोक डाला वेस्टइंडीज को

आईपीएल 2023 में धुंआधार बल्लेबाजी के दम पर लोगों को अपना फैन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल अपने करियर के पहले टेस्ट में भी चौका लगाकर अपने इंटरनेशनल टेस्ट का आगाज किया।

Yashasvi Jaiswal

नई दिल्ली |  IND vs WI 1st Test : वेस्टइंडीज की धरती पर टीम इंडिया ने पहले ही दिन रंग जमा दिया है। 

टीम इंडिया ने पहले टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज की टीम को मात्र 150 रन ऑलआउट करने के बाद अपनी पहली पारी में 80 रन बना लिए हैं। 

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदों के आगे टिक नहीं पाए। 

भारत ने पहले दिन खेल समाप्त होने के समय बिना विकेट गंवाए 80 रन बना लिए। अब टीम इंडिया पहली पारी में अभी 70 रन पीछे है।

डोमिनिका के विंडसर पार्क मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट से यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने डेब्यू किया।

चौका लगाकर किया टेस्ट का आगाज

आईपीएल 2023 में धुंआधार बल्लेबाजी के दम पर लोगों को अपना फैन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल अपने करियर के पहले टेस्ट में भी चौका लगाकर अपने इंटरनेशनल टेस्ट का आगाज किया। 

धैर्य इतना रखा की 16 गेंद तक नहीं खोला खाता

यशस्वी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे। विंडीज के पेसर केमार रोच ने पहली ही गेंद यशस्वी को बाउंसर फेंकी। 

यशस्वी इसे मिस कर गए और पूरा ओवर मेडन चला दिया। इसके बाद उन्होंने 16 गेंदों का सामना किया लेकिन अपना खाता नहीं खोल सके।

आखिरकार जब उन्होंने अपना खाता खोला तो सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने 17वीं गेंद पर शानदार चौका लगाकर अपने टेस्ट करियर में रनों का खाता खोला।

इसके बाद उनका बल्ला रूका नहीं और रनों की बौछार करता रहा। 

यशस्वी ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 50 रनों की पार्टनशिप भी की और पहले दिन का खेल खत्म होने तक 40 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे। 

उन्होंने अपनी इस पारी में मैदान के चारों और 6 चौके लगा भी लगाए।

यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन को विराट कोहली ने डेब्यू कैप पहनाई ।