ट्विटर पर घिरे डोटासरा : गोविन्द सिंह डोटासरा ने ट्विटर पर नरेन्द्र मोदी को घेरा तो यूजर्स ने लगा दी जबरदस्त क्लास

गोविन्द सिंह डोटासरा ने ट्विटर पर नरेन्द्र मोदी को घेरा तो यूजर्स ने लगा दी जबरदस्त क्लास
twitter troll
Ad

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की आज सुबह-सुबह ही ट्विटर यूजर्स ने जबरदस्त क्लास लगा दी. मामला गोविन्द सिंह डोटासरा के एक ट्वीट से शुरू हुआ था जिसपर यूजर्स के काफी रोचक कमेंट्स देखने को मिल रहे है. 

क्या था मामला ?

मामला देश की नई संसद के उद्घाटन समारोह से जुड़ा हुआ है. आने वाली 28 मई को संसद भवन का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों होना है जिसमे लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला भी बतौर अतिथि शामिल होंगे. इसी बात पर गोविन्द सिंह डोटासरा ने सवाल उठाया और ट्वीट करते हुए लिखा कि - 

संसद भवन का उद्घाटन मैं ही करूं,
क्रिकेट स्टेडियम मेरे ही नाम पर हो,
टीवी-अखबार की सुर्खियों में मैं ही छाया रहूं,
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर मेरा ही चेहरा चमके,

प्रधानमंत्री जी, ये देश मैं से नहीं, हम से चलता है।

नए संसद भवन का उद्घाटन सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठीं महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा किया जाना चाहिए लेकिन 'प्रचारजीवी' ने सियासी स्वार्थ और आत्ममुग्धता में सभी संसदीय परंपराओं को भुला दिया। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सवाल उठाने वाला ये ट्वीट कुछ यूजर्स को इतना खल गया कि उन्होंने गोविन्द सिंह डोटासरा की जबरदस्त खिंचाई कर दी और एक के बाद एक ट्वीट डोटासरा को खिंचाई वाले देखने को मिले. 

गोविन्द सिंह डोटासरा के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए @AshokMeenallg नाम के यूजर ने लिखा कि - 
सरकारी शिक्षको का स्थानान्तरण मैं करू

शिक्षको को वन विभाग मैं पोस्टिंग में दूँ।

सभी रिस्तेदारो को RAS अधिकारी भी मैं बनाऊँ

रिस्तेदार शिक्षक को शिक्षा अधिकारी भी मैं ही बनाऊँ

राज्य के हिस्से मे आये नये विधालय भी लक्ष्मणगढ को मै ही दूँ।

सभी भर्तीयो के पेपर भी मैं ही बेचूँ

अध्यक्ष जी ये राज्य "नाथी के बाङे" से नही "हम" से चलता है।

@AshokMeenallg का ये रिप्लाई गोविन्द सिंह डोटासरा की वाल पर इतना चर्चित हुआ कि दूसरे ट्विटर यूजर्स ने भी उनको रिप्लाई किया. @urstrulyManan नाम के यूजर ने @AshokMeenallg  के लिए लिखा कि- छा गए मीणा जी बिना बादलों के ही. 

डोटासरा को दे दी मनोचिकित्सक के पास जाने की सलाह 

यूजर्स की खींचाई यही नहीं रुकी बल्कि दूसरे यूजर्स ने भी ऐसे ही कुछ रिप्लाई गोविन्द सिंह डोटासरा को किए. @Virendraahd1 नाम के एक ट्विटर यूजर से लिखा कि - आप अपने मनोचिकित्सक का सम्पर्क करे सब ठीक हो जायेगा। 

Must Read: बोले- बिना समाधान ढूंढे मैं मुद्दों को छोडूंगा नहीं, दिल की बात से लेकर सियासी मुद्दों तक...

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :