राजस्थान में 1 बजे तक 40.27 फीसदी मतदान: प्रदेश के राजनेता दिखे पूरी फैमिली के साथ

199 सीटों के लिए जारी मतदान में दोपहर 1 बजे तक 40. 27 फीसदी मतदान हुआ है। प्रदेश की राजनीति के सभी दिग्गज नेता ने अपने परिवार के साथ सुबह-सुबह ही मतदान करने पहुंच गए और जनता से भी वोट डालने की अपील की। 

Rajasthan Election 2023

जयपुर | Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। लोगों में वोट डालने के लिए जमकर उत्साह दिखाई दे रहा है खासतौर यंगस्टर्स में।

199 सीटों के लिए जारी मतदान में दोपहर 1 बजे तक 40. 27 फीसदी मतदान हुआ है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से जारी है। आपको बता दें कि प्रदेश में सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। 

प्रदेश की राजनीति के सभी दिग्गज नेता ने अपने परिवार के साथ सुबह-सुबह ही मतदान करने पहुंच गए और जनता से भी वोट डालने की अपील की। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने डाला वोट

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ में सामुदायिक भवन, मधुबन सेती के मतदान केंद्र पर परिवार के साथ अपना वोट डाला। 

इससे पहले वे मंदिर पहुंचे और हनुमान जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। 

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सपरिवार जोधपुर में किया मतदान

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी सपरिवार जोधपुर के न्यू गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रातानाडा में बने मतदान केन्द्र के बूथ क्रमांक 83 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

शेखावत के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नोनद कंवर और दोनों बेटियां सुहासिनी और सुरंगमा भी साथ रहीं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी परिवार संग पहुंचे

जोधपुर में ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी अपने पूरे परिवार संग महामंदिर के जैन स्कूल में वोट डालने पहुंचे। 

गहलोत ने अपनी पत्नी सुनिता गहलोत, पुत्र वैभव गहलोत, पुत्रवधु हिमांशी गहलोत और बेटी सोनिया के साथ मतदान किया । 

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि हमारी सरकार फिर बनने जा रही है। 

वहीं, सीएम पुत्र और क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि इस बार जनता रिवाज बदलने जा रही है। पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी।

राज्यपाल कलराज मिश्र और प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र ने भी किया मतदान

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और थम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र जयपुर के सरदार पटेल मार्ग, सी स्कीम स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रेजीडेंसी में मतदान किया।

पोते संग वोट डालने पहुंची वसुंधरा राजे

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लोकतंत्र के महापर्व पर बड़े उत्साह के साथ वोट डाला। पूर्व सीएम राजे पहली बार अपने पोते संग वोट डालने पहुंचीं। इस दौरान राजे का परिवार भी साथ रहा।

केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दिया वोट

बीकानेर सांसद केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के किसमीदेसर 173 नंबर बूथ पहुंचकर वोट डाला। 

वहीं, बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।