Rajasthan Budget Session 2023 Live : स्तब्ध रह गए गहलोत, गलत बजट पढ़ने पर सदन में हुए निरुत्तर

स्तब्ध रह गए गहलोत, गलत बजट पढ़ने पर सदन में हुए निरुत्तर
Ad

Highlights

बजट पर अधिकारी दिन रात काम करते हैं। सुबह 6 बजे आकर उन्होंने मुझे ये लाकर दिया है। मेरा विपक्ष के साथियों से अनुरोध है सदन की गरीमा बनाएं रखें। इस पर विपक्ष ने फिर हंगामा करना शुरु कर दिया। सदन में बजट पर विपक्ष के आरोपों का जवाब नहीं दे पाएं। 

गहलोत बोले 

बजट पर अधिकारी दिन रात काम करते हैं। सुबह 6 बजे आकर उन्होंने मुझे ये लाकर दिया है। मेरा विपक्ष के साथियों से अनुरोध है सदन की गरीमा बनाएं रखें। इस पर विपक्ष ने फिर हंगामा करना शुरु कर दिया। सदन में बजट पर विपक्ष के आरोपों का जवाब नहीं दे पाएं। 

गहलोत ने कहा प्रदेश आपको माफ नहीं करेगा। बजट को लेकर गाँव-गाँव में लोग टी.वी के सामने बैठे हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए बोले, लोग इंतजार कर रहे हैं कृपया बजट पढ़ने दें।

स्पीकर सीपी जोशी ने कहा - जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सदन में आज जो कुछ घटनाक्रम हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। सीएम ने जो भाषण दिया है, वह ठीक नहीं होगा। आज की घटना से आहत हुए हैं। मानवीय भूल होती रहती है। इस पूरी कार्यवाही को सदन से बाहर किया जाता है।

 नेता प्रचतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का सदन में आरोप  

गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कुछ मिनट तक गलत पढ़ने के बाद तीसरे व्यक्ति ने आकर बताया कि गलत पढ़ रहे हैं। बजट लीक हुआ है, बजट गोपनीय होता है और इसकी कॉपी सीएम के अलावा किसी दूसरे के पास कैसे पहुंच गई। सीएम को तीसरे आदमी ने आकर बताया, यह बजट किसी तीसरे व्यक्ति को कैसे मालूम पढ़ा। सदन का मान रखना चाहते हैं तो इस बजट को दूसरे दिन अलग से पेश किया जाए। आज की घटना से लोकतंत्र शर्मसार हुआ है।

Must Read: सांचौर विधानसभा सीट  मेरे साथ धोखा किया गया, मैं यह धोखा सहन नहीं कर पाउंगा : दानाराम चौधरी, बीजेपी सांसद देवजी पटेल के खिलाफ जीवाराम—दानाराम मिलकर लड़ेंगे

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :