रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: मामा के घर गर्मियों की छुट्टियां बिताने आया 9 साल का मासूम 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरा
जयपुर के जोबनेर थाना क्षेत्र में एक 9 साल का बच्चा खेलते हुए 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया है। ये घटना जयपुर में जोबनेर थाना क्षेत्र के भोजपुरा कलां गांव में शनिवार सुबह 7 बजे घटित हुई।
जयपुर | Jobner Borewell Accident: कर लो चाहे जीतने भी जतन, पर हम नहीं सुधरेंगे... देश में लगातार बढ़ रही बोरवेल की घटनाओं के बीच राजस्थान में एक बार फिर से बड़ा हादसा हो गया है।
राजधानी जयपुर के जोबनेर थाना क्षेत्र में एक 9 साल का बच्चा खेलते हुए 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया है।
ये घटना जयपुर में जोबनेर थाना क्षेत्र के भोजपुरा कलां गांव में शनिवार सुबह 7 बजे घटित हुई।
बच्चे के बोरवेल में गिरने की खबर मिलते ही पूरे परिवार में हड़कंप मच गया।
बोरवेल में बच्चे के गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स (एडीआरफ) की टीम को बुलाया गया। मौके पर बचाव कार्य जारी है।
गर्मियों की छुट्टियां बिताने मामा के घर आया था मासूम
जानकारी के अनुसार, बोरवेल में गिरा 9 साल का बच्चा अक्षित गर्मियों की छुट्टियां बिताने अपने मामा के घर भोजपुरा कलां गांव में आया हुआ था।
उसके माता-पिता कुड़ियों का बास में रहते हैं। मामा के घर के पास ही खेत में बोरवेल बना हुआ है।
शनिवार यानि आज सुबह 7 बजे के करीब वह खेलते-खेलते बोरवेल के पास चला गया और वहां उसका पैर फिसल जाने से वह बोरवेल में गिर गया।
करीब 70 फीट की गहराई में जाकर बच्चा फंस गया।
काफी देर तक अक्षित के नहीं दिखने पर घरवालों ने उसे ढूंढ तो बोरवेल से उसके चिल्लाने और रोने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद घरवालों को हादसे का पता चला।
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम अरुण कुमार जैन, तहसीलदार पवन चौधरी, जोबनेर डीएसपी मुकेश चौधरी, थाना प्रभारी समेत प्रशासनिक अमला पहुंचा और रेस्क्यू शुरू किया गया।
सीसीटीवी लगाया, बच्चे को पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन
मौके पर एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। बच्चे को पाइप से ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है साथ ही बोरवेल में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है।
कैमरे के जरिए बच्चे की मॉनिटरिंग की जा रही है साथ ही उसे पीने के लिए ग्लूकोस दिया गया है। बच्चे की उसके माता-पिता से भी बात करवाई जा रही है।
ऐसे हालातों में उसे निकालने के लिए पास में ही एक दूसरा गड्ढा खोदना शुरू कर दिया गया है।
मौके पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा है और सभी अक्षित के सही सलामत वापस बाहर आने के लिए दुआएं कर रहे हैं।
देशभर में बच्चों के बोरवेल में गिरने की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन हम लोग फिर भी सुधरने का नाम नहीं लेते और सूख बोरवेल को बिना भरे ही खुला छोड़ देते हैं जो हादसों का कारण बन जाते हैं।