रात में चली ताबड़तोड़ गोलियां: जहां से निकली पायलट की जनसंघर्ष यात्रा, वहां हो गई गैंगवार की घटना, एक की मौत, एक अस्पताल में

जहां से निकली पायलट की जनसंघर्ष यात्रा, वहां हो गई गैंगवार की घटना, एक की मौत, एक अस्पताल में
Gang War
Ad

Highlights

किशनगढ़ की एक होटल में रात 9.30 बजे के आसपास कालानाडा के रहने वाले तीन युवक खाना खा रहे थे। तभी वहां एक बोलेरो आकर रुकी जिसमें से सुरेंद्र, निखिल, महेंद्र, करण समेत कुछ और युवक नीचे उतरे और बंदूक लहराते हुए खाना खा रहे तीनों युवकों जतन जाट, भागचंद जाट और राजेश पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी।

अजमेर | राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच अब गैंगवार ने माहौल को और गरमा दिया है। इस खूनी गैंगवार में एक युवक की मौत हो गई जबकि, एक घायल है।

गैंगवार भी वहां हुई जहां से पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपनी पैदल यात्रा ’जनसंघर्ष’ यात्रा शुरू की थी।

जानकारी के अनुसार, अजमेर जिले में देर रात फायरिंग का मामला सामने आया है। 

पुलिस के अनुसार, जिले के किशनगढ़ की एक होटल में रात 9.30 बजे के आसपास कालानाडा के रहने वाले तीन युवक खाना खा रहे थे।

तभी वहां एक बोलेरो आकर रुकी जिसमें से सुरेंद्र, निखिल, महेंद्र, करण समेत कुछ और युवक नीचे उतरे और बंदूक लहराते हुए खाना खा रहे तीनों युवकों जतन जाट, भागचंद जाट और राजेश पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी।

गोली लगने से उनका एक साथी जतन जाट घायल हो गया।

खुद पर फायरिंग होते देख तीनों साथियों ने भी बोलेरो में लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी। 

गोलीबारी के दौरान एक गोली बोलेरो में आए करण सिंह के सीने में जा लगी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

गोली लगने के बाद उसके साथ वहां से फरार हो गए। 

वहीं, घटना के बाद घायल जतन जाट को अजमेर के जेएलएन अस्पताल भर्ती करवाया गया। 

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जतन के साथियों  भागचंद और राजेश से पूछताछ की तो उन्होंने दूसरी गैंग के युवकों के नाम बताए।


बताया जा रहा है कि सेना के जवान भागचंद व सुरेंद्र घासल के बीच पिछले दिनों किसी बात पर विवाद हो गया था। 

जिसकी भागचंद ने अरांई थाने में शिकायत भी दी थी। तभी से आरोपी सुरेंद्र हमले की फिराक में था।

पुलिस के अनुसार, मेडिकल बोर्ड से जयपुर निवासी करण सिंह का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। 

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Must Read: राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान ने RGHS के आदेशों में बदलाव और दरिंदगी की शिकार महिला पुलिसकर्मी के लिए मांगा न्याय

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :