Highlights
- 23-24 सितम्बर को जयपुर में इंटरनेशनल राजस्थानी कॉन्क्लेव।
- आयोजन के लिए 5 करोड़ के अतिरिक्त बजट प्रावधान के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
जयपुर | International Rajasthani Conclave 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बड़ा फैसला लेते हुए जयपुर में इंटरनेशनल राजस्थानी कॉन्क्लेव को मंजूरी दे दी है।
जानकारी के अनुसार, अब राजधानी जयपुर में 23 और 24 सितंबर को ’इंटरनेशनल राजस्थानी कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया जाएगा।
आपको बता दें कि सीएम गहलोत ने प्रवासी राजस्थानियों को एक सूत्र में बांधने के लिए साल 2023-24 के बजट में इंटरनेशनल राजस्थानी कॉन्क्लेव के आयोजन की घोषणा की थी।
उद्योग विभाग और राजस्थान फाउंडेशन के तत्वावधान में होने वाले इस आयोजन के लिए सीएम अशोक गहलोत ने 5 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।
सितम्बर में होगा आयोजित
ये दो दिवसीय इंटरनेशनल राजस्थानी कॉन्क्लेव इस साल 23-24 सितम्बर में आयोजित होगा। जिसमें राजस्थानी गौरव, साहित्य, व्यापार, परंपरा, संगीत, कला, संस्कृति, सामाजिक कल्याण, उद्यम, खान-पान एवं मनोरंजन आदि विषयों पर सत्रों का आयोजन किया जाएगा।
प्रवासी सम्मान पुरस्कार का भी होगा शुभारम्भ
सितंबर में होने वाले इस सम्मेलन में उद्यमशीलता एवं निवेश के अवसरों पर एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रवासी उद्यमी भाग लेने पहुंचेंगे। इसी के साथ इसमें एनआरआर नीति में घोषित प्रवासी सम्मान पुरस्कार का शुभारम्भ भी किया जाएगा।
देश के कई राज्यों ने अपनाया राजस्थान मॉडल
आपको बताना चाहेंगे कि साल 2000 में राजस्थानी डायस्पोरा का महत्व समझते हुए गहलोत सरकार ने राज्य में पहली बार इंटरनेशनल राजस्थानी कॉन्क्लेव का आयोजन किया था। गहलोत सरकार की इस अनूठी पहल को भारत सरकार से लेकर कई राज्यों सरकारों ने भी अपने-अपने राज्य में अपनाया है।