सीकर में बागेश्वर सरकार : पं. धीरेंद्र शास्त्री रोड शो के बाद भक्तों की निकालेंगे पर्चियां
सवाई माधोपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी आज से परिवर्तन यात्रा का आगाज कर ही है, वहीं दूसरी ओर, बागेश्वर धाम सरकार पीठाधीश्वर पंड़ित धीरेंद्र शास्त्री आज सीकर में अपना दरबार लगाने वाले हैं।
सीकर | राजस्थान का सीकर जिला बागेश्वर सरकार के जयकारों से गूंजने वाला है।
जहां प्रदेश के सवाई माधोपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी आज से परिवर्तन यात्रा का आगाज कर ही है, वहीं दूसरी ओर, बागेश्वर धाम सरकार पीठाधीश्वर पंड़ित धीरेंद्र शास्त्री आज सीकर में अपना दरबार लगाने वाले हैं।
बागेश्वर सरकार यहां दरबार लगाकर अपने भक्तों पर कृपा बरसाएंगे और उनकी पर्चियां निकालकर जीवन की समस्याओं का समाधान बताएंगे।
आपको बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का सीकर में यह पहला दरबार है।
इससे पहले वे सीकर के छोटी लोसल गांव में धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।
सीकर के बाद बाबा का अगला दरबार अलवर जिले में प्रस्तावित है।
रोड शो के जरिए लोगों से मिलेंगे
बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री चार्टर्ड प्लेन से सीकर के तारपुरा हवाई पट्टी पर पहुंचने के बाद गाड़ी से नवलगढ़ पुलिया के पास डाक बंगला पहुंचेंगे और रोड शो निकालेंगे।
इस दौरान बाबा कल्याण सर्किल, बजरंग कांटा, कृषि मंडी होते हुए महिंद्रा शोरूम पहुंचेंगे।
इसके बाद बाबा जयपुर रोड स्थित लोहिया रिसॉर्ट जाएंगे और कहारों की ढाणी में सजाए गए दिव्य दरबार में भक्तों के बीच पहुंचेंगे।
बताया जा रहा है कि बाबा के इस दरबार में करीब एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
बाबा के भक्तों के साथ ही इस दरबार में साधु-संतों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है।
बाब के इतने बड़े स्तर पर होने जा रहे कार्यक्रम की व्यवस्था को संभालने के लिए 500 से ज्यादा लोगों की टीम व्यवस्था संभालने में लगी हुई है।
सुरक्षा में करीब 350 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ 250 से ज्यादा बाउंसर भी पंडाल में लगाए गए हैं।