आपको नहीं सहेगा राजस्थान: गोविंद सिंह डोटासरा बोले- इस बार छिपने के लिए जगह तक नहीं मिलेगी

राजस्थान में ईडी की छापेमारी को लेकर प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम ईडी से डरने वाले नहीं है।  उन्होंने कहा कि जब मोदी जी आएंगे तो हम उनसे पूछेंगे कि आप ने इन 9 सालों में राजस्थान को ईडी, इनकम टैक्स के अलावा दिया ही क्या है? 

Govind Singh Dotasra

जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा-कांग्रेस में बयानबाजी चरम सीमा पर पहुंचती दिख रही है। 

जहां शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता सवाई माधोपुर में परिवर्तन यात्रा के दौरान आयोजित सभा में कांग्र्रेस पर जमकर निशाना साधते नजर आए।

वहीं इससे पहले राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने भी भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार को जमकर कोसा।

राजस्थान में ईडी की छापेमारी को लेकर प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम ईडी से डरने वाले नहीं है। 

उन्होंने कहा कि जब मोदी जी आएंगे तो हम उनसे पूछेंगे कि आप ने इन 9 सालों में राजस्थान को ईडी, इनकम टैक्स के अलावा दिया ही क्या है? 

लेकिन आप चिंता मत करिए, राजस्थान में अब की बार फिर कांग्रेस की सरकार आएगी और इनका बैंड बज जाएगा। 

अब तो भाजपा वालों को छिपने के लिए जगह तक नहीं मिलेगी।

डोटासरा भाजपा पर बरसते हुए कहा कि मोदी जी, भाजपा नेताओं के घर भी ईडी भेजकर साबित कर दो कि आप कुछ करना चाहते हो। 

आप कुछन करना नहीं चाहतेे, केवल लोगों को परेशान करना चाहते हो। लेकिन हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। यहां किसान के बेटे हैं, कोई डरने वाला नहीं है। जिसने जहर खाया है वह मरेगा। 

बोले- आपको नहीं सहेगा राजस्थान

राजस्थान के दूदू जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए डोटासरा ने ये भी कहा कि भाजपा वाले कह रहे हैं नहीं सहेगा राजस्थान। अर्रे, आपको नहीं सहेगा राजस्थान, केंद्र में सरकार है राजस्थान के लिए क्या किया? 

उन्होंने कहा कि भाजपा वाले केवल संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं। 

डराने धमकाने की राजनीति के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं।