भारत में बांग्लादेशी वीजा सेवा बंद: बांग्लादेश हाई कमीशन ने भारत में वीजा सर्विस रोकी: सुरक्षा का हवाला, शेख हसीना ने यूनुस सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
बांग्लादेश उच्चायोग (Bangladesh High Commission) ने भारत (India) में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी सभी वीजा (Visa) और काउंसलर (Consular) सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। यह फैसला नई दिल्ली (New Delhi) में उच्चायोग के बाहर हुए प्रदर्शनों के बाद लिया गया है।
JAIPUR | बांग्लादेश उच्चायोग (Bangladesh High Commission) ने भारत (India) में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी सभी वीजा (Visa) और काउंसलर (Consular) सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। यह फैसला नई दिल्ली (New Delhi) में उच्चायोग के बाहर हुए प्रदर्शनों के बाद लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह रोक अगले आदेश तक लागू रहेगी। इससे पहले अगरतला (Agartala) में भी बांग्लादेश कॉन्सुलेट (Consulate) वीजा सर्विस पर रोक लगा चुका है।
यह फैसला शनिवार को हाई कमीशन के बाहर हुए प्रदर्शन के बाद लिया गया। दूसरी तरफ, बांग्लादेश के गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने उस्मान हादी (Usman Hadi) हत्याकांड के आरोपी के भारत भागने की खबर को पुख्ता नहीं माना है।
भारत ने भी चटगांव में रोकी सेवाएं
रविवार को भारत (India) ने भी सुरक्षा हालात को देखते हुए चटगांव (Chittagong) स्थित अपने असिस्टेंट हाई कमीशन (Assistant High Commission) में वीजा सर्विसेज बंद कर दी थीं।
चटगांव में भीड़ ने भारतीय अधिकारी के आवास पर पथराव किया था। इसके अलावा खुलना (Khulna), राजशाही (Rajshahi) और ढाका (Dhaka) में भी भारत विरोधी प्रदर्शन हुए थे।
शेख हसीना के गंभीर आरोप
पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) पर कट्टरपंथी ताकतों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।
हसीना ने कहा कि यूनुस सरकार ने सजा पाए आतंकियों को जेल से रिहा कर दिया है और कट्टरपंथियों को सत्ता के पदों पर बैठाया है।
अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमले
बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास (Deepu Chandra Das) की हत्या के खिलाफ ढाका (Dhaka) में अल्पसंख्यक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।
आरोप है कि दीपू को ईशनिंदा के झूठे आरोप में जिंदा जला दिया गया। वहीं, झेनाइदह (Jhenaidah) में एक हिंदू रिक्शा चालक को कलावा पहनने पर 'रॉ' (R&AW) एजेंट बताकर पीटा गया।