याद आया उपहार सिनेमा अग्निकांड: दिल्ली में बिल्डिंग में लगी आग, जान बचाने को तीन मंजिल से कूदे कोचिंग सेंटर के छात्र

दिल्ली में बिल्डिंग में लगी आग, जान बचाने को तीन मंजिल से कूदे कोचिंग सेंटर के छात्र
Ad

Highlights

आग लगने का ये हादसा दिल्ली के पोश इलाके बत्रा सिनेमा के पास ज्ञाना बिल्डिंग में हुआ है। यहां सिविल सर्विसेस का कोचिंग सेंटर चलात है। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। आग की घटना को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये आग बिल्डिंग के मीटर में लगी थी। 

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरूवार को बड़ी घटना हो गई है। 

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके की संस्कृति कोचिंग सेंटर में दोपहर को आग लग गई। 

जिस कोचिंग सेंटर में आग लगी वहां 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स मौजूद थे। 

ऐसे में कोचिंग में आग बुझाने के उपकरण नहीं होने और बाहर निकलने का एक ही रास्ता होने के कारण वहां अफरा-तफरी मच गई। 

आग से अपनी जान बचाने के लिए छात्र कई खिड़की से कूदने को मजबूर हो गए।

इसी के साथ छात्र तारों के सहारे बिल्डिंग की तीसरे मंजिल से लटकते हुए नीचे उतरने लगे। 

कुछ ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। 

रस्सी के सहारे कूदने के चलते 4 छात्र जख्मी हो गए, जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है। 

कहां हुआ हादसा ?

जानकारी के अनुसार, आग लगने का ये हादसा दिल्ली के पोश इलाके बत्रा सिनेमा के पास ज्ञाना बिल्डिंग में हुआ है। यहां सिविल सर्विसेस का कोचिंग सेंटर चलात है। 

इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।

आग की घटना को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये आग बिल्डिंग के मीटर में लगी थी। 

जिससे धुंआ ऊपरी मंजिल पर फैल गया और वहां मौजूद छात्रों में हड़कंप मच गया। 

आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। 

इस पूरी घटना के बाद हड़कंप मच गया।  मौके पर दमकल विभाग की 11 गाड़ियां पहुंची। 

 पुलिस के अनुसार, 4 छात्र इस घटना  में घायल हो गए जिन्हें  अस्पताल ले जाया गया। 

दरअसल, मुखर्जी नगर इलाके में स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ सिविल सेवाओं की तैयारी करते हैं। 

दिल्ली में गुरूवार को घटी आग की इस घटना को देखकर वर्षों पहले हुए उपहार सिनेगा अग्निकांड का दृश्य सामने आ गया।

गनीमत ये रही कि आज की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई कुछ एक छात्र चोटिल हुए हैं जिनको अस्पताल में पहुंचा दिया गया है। 

Must Read: खतरे के निशान से ऊपर यमुना, राजस्थान के हनुमानगढ़ में बाढ़ का खतरा, गुजरात में सड़क पर घूमने लगे शेर

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :