महातूफान की एंट्री: राजस्थान के 5 जिलों में रेड अलर्ट, जोधपुर में स्कूल-कोचिंग बंद, भारी बारिश का दौर जारी, कई इलाके पानी-पानी

बाड़मेर में तूफानी बारिश का दौर जारी है। जालोर जिले के साचौर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के खतरे को दिखते हुए बाजार बंद हो गया है। निजी बसें बंद हो गई।  बूंदी में भी तेज बारिश का दौर जारी है। बीकानेर में भी हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने लगी है।

Biparjoy in Rajasthan

जयपुर । Biparjoy Entered in Rajasthan: अरब सागर से उठा बिपरजॉय तूफान गुजरात में तबाही मचाने के बाद राजस्थान में दस्तक दे चुका है।

जिसके चलते प्रदेश के बाढ़मेर, जोधपुर समेत कई जिले अब पानी-पानी हो गए हैं।

बाड़मेर में तूफानी बारिश का दौर जारी है। जालोर जिले के साचौर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के खतरे को दिखते हुए बाजार बंद हो गया है। निजी बसें बंद हो गई। 

बूंदी में भी तेज बारिश का दौर जारी है। बीकानेर में भी हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने लगी है।

बिपरजॉय के असर से तूफानी बारिश का दौर बना हुआ है। जिसके चलते बाड़मेर और जोधपुर में कई पेड़ और बिजली के पोल उखडने की खबरें सामने आ रही है। 

हालांकि गुजरात के समुद्री तट से टकराने के बाद से बिपरजॉय तूफान की स्पीड कम हो गई है, लेकिन फिर भी ये किसी को भी नुकसान पहुंचाने में बेहद सक्षम है। 

आपको बता दें कि, बिपरजॉय के कोहराम से गुजरात में 5 लोगों की मौत की खबर है। 

सैंकड़ों विशाल पेड़ धरती को चूम रहे हैं। हजारों की संख्या में बिजली के पोल धराशायी हो चुके हैं। निचले इलाकों में पानी भर चुका है। 

जोधपुर में स्कूल-कोचिंग बंद

बाड़मेर के बाद अब जोधपुर का भी बारिश ने बुरा हाल कर दिया है। जोधपुर में स्कूल-कोचिंग बंद है। सड़कों पर पानी की नदियां चल पड़ी पड़ी है।

बाड़मेर और जालोर जिले में बिपरजॉय की दस्तक से पहले ही भारी बारिश के दौर ने हालात खराब कर दिए थे। बीती रात से ही कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई और कई पर रूक-रुक कर बारिश का दौर जारी है।