Highlights
अंतरराष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डर और राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह (Priya Singh Meghwal) ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) का दामन थामा है।
जयपुर | विधानसभा चुनाव 2023 से पहले नेताओं, खिलाडियों, अधिकारियों और बड़ी-बड़ी हस्तियों का दल-बदल लगातार जारी है।
इसी कड़ी में अब अंतरराष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डर और राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह (Priya Singh Meghwal) ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) का दामन थामा है।
अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट प्रिया सिंह मेघवाल अब हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) की पार्टी में शामिल हो गई हैं।
रेसलिंग के मैदान से बाहर आकर अब प्रिया सिंह चुनावी अखाड़े में अपना दमखम दिखाएंगी।
शनिवार को RLP सुप्रीमो हुनमान बेनीवाल ने प्रिया सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
बेनीवाल के फैसलों से प्रभावित
आरएलपी में शामिल होने के बाद प्रिया सिंह मेघवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रदेश में एक उम्मीद की नई किरण लेकर आई है।
पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ऐसे शख्स हैं जो तुरंत बड़ा फैसला लेने के लिए तैयार रहते हैं।
जिस तरह से उन्होंने छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर छात्रों के साथ जयपुर में बड़ी सभा की और उसमें युवाओं के हक के लिए सचिवालय घेराव का भी तुरंत निर्णय लिया।
उनका ये ही फैसला मुझे प्रभावित करता है। मुझे लगा कि एक नेता इसी तरह का होना चाहिए जो 15 मिनट में कोई बड़ा फैसला ले और उसके फैसले के आगे सरकार को भी झुकने पर मजबूर होना पड़े।
हनुमान बेनीवाल की इसी लीडरशिप और विचारधारा से प्रभावित होकर मैंने आरएलपी ज्वॉइन की है।
इस अवसर पर बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान का प्रत्येक वर्ग नई उम्मीद के साथ आरएलपी परिवार से जुड़ रहा है।
पार्टी के कहने पर चुनाव लड़ने को भी तैयार
इसी के साथ रेसलर प्रिया सिंह ने कहा कि अभी चुनाव लड़ने को लेकर कोई मन नहीं है, लेकिन पार्टी का जो भी आदेश होगा उसके अनुसार काम करेंगे।
अगर पार्टी को लगेगा कि मुझे किसी सीट से चुनाव लड़ना चाहिए तो मैं चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार रहूंगी।
लगातार तीन बार मिसेज राजस्थान
घूंघट को अपनी परंपरा और बिकनी को कॉस्ट्यूम बताने वाली प्रिया सिंह राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर हैं।
2018 से 2020 तक लगातार तीन बार मिसेज राजस्थान भी रह चुकी हैं।
पिछले साल प्रिया सिंह ने थाईलैंड में 39वीं अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर राजस्थान को ही नहीं बल्कि देश को भी गौरन्वित किया था।