टिकट से पहले कांग्रेस में घमासान: राज्यमंत्री जाहिदा खान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, समर्थक और विरोधी आमने-सामने

राज्यमंत्री जाहिदा खान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, समर्थक और विरोधी आमने-सामने
Ad

Highlights

दिल्ली में उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी है। वहीं, दिल्ली में कांग्रेस वॉर रूम के बाहर कामां से विधायक व राज्यमंत्री जाहिदा खान के विरोध में नारे नारेबाजी ने सियासी माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है।

जयपुर | Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची सामने नहीं आई है, लेकिन उससे पहले ही उम्मीदवारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। 

कई जगहों पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ विरोध की आवाज उठ रही है। 

बता दें कि भाजपा ने अपने 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसके बाद उसके कई नेता बगावत पर उतर गए हैं। 

लेकिन कांग्रेस की अभी तो सूची भी सामने नहीं आई है और उसके नेताओं को विरोध झेलना पड़ रहा है। 

जिसके चलते राजस्थान में कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है और फूंक-फूंक कर उम्मीदवारों के चयन पर मंथन कर रही है। 

दिल्ली में कांग्रेस वॉर रूम के बाहर कामां से विधायक जाहिदा खान के विरोध में लगातार नारे नारेबाजी की जा रही है।

बता दें कि दिल्ली में उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी है। वहीं, दिल्ली में कांग्रेस वॉर रूम के बाहर कामां से विधायक व राज्यमंत्री जाहिदा खान के विरोध में नारे नारेबाजी ने सियासी माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है।

कामां से जाहिदा खान को टिकट नहीं मिले

बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि कामां से जाहिदा खान को टिकट नहीं दी जाए। 

ऐसे में जाहिदा खान के समर्थक भी मौके पर पहुंच गए और कांग्रेस वॉर रूम के बाहर माहौल गरमा गया। 

जाहिदा का टिकट कटवाने वाले और उनके समर्थक दोनों आमने-सामने हो गए। 

शनिवार को वॉर रूम के बाहर प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग थी  कि राज्य विधानसभा चुनाव में मंत्री के स्थान पर किसी अन्य उम्मीदवार को उतारा जाए। 

इन नेताओं का भी हो रहा विरोध

जाहिदा खान अकेली ऐसी कांग्रेस नेता नहीं है जिनको विरोध का सामना करना पड़ रहा है। उनमें अलावा सरदारशहर से अनिल शर्मा, जयपुर के किशनपोल से अमीन कागजी, फुलेरा से विद्याधर सिंह, सवाईमाधोपुर सीट से दानिश अबरार, बयाना-रूपवास से अमर सिंह जाटव, सीकर सीट से राजेन्द्र पारीक, गंगापुर सिटी से  रामकेश मीणा, कोटपूतली से हंसराज गुर्जर जैसे नेताओं को भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। 

इन नेताओं के विरोध ने कांग्रेस आलाकमानों की मुश्किल और बड़ा दी है। 

आपको बता दें कि, राजस्थान को छोड़कर कांग्रेस ने शारदीय नवरात्र शुरू होते ही कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। 

कांग्रेस ने आज सुबह तीन राज्यों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है, लेकिन अभी राजस्थान को इंतजार करना पड़ेगा।

Must Read: जयपुर न्यूट्रिफेस्ट और इनोवेटर्स समिट 31 से, पोषण, नवाचार, और प्राकृतिक उत्पादों का उत्सव

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :