धरातल पर घोषणाओं का पिटारा: 1 अप्रैल से राजस्थान की जनता को 500 रुपए में सिलेंडर, राशन किट, बसों में आधा किराया और...

1 अप्रैल से राजस्थान की जनता को 500 रुपए में सिलेंडर, राशन किट, बसों में आधा किराया और...
Ashok Gehlot
Ad

Highlights

महंगाई की मार झेल रही राज्य की जनता को इन घोषणओं से कितना लाभ मिल पाता है, ये तो आने वाला समय ही बताएंगा, लेकिन बजट में की गई ये सभी घोषणाएं 1 अप्रैल 2023 से धरातल पर उतारी जा रही हैं। 

जयपुर |  राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट भाषण में की गई घोषणाओं का पिटारा अब धरातल साकार होने जा रहा है।

महंगाई की मार झेल रही राज्य की जनता को इन घोषणओं से कितना लाभ मिल पाता है, ये तो आने वाला समय ही बताएंगा, लेकिन बजट में की गई ये सभी घोषणाएं 1 अप्रैल 2023 से धरातल पर उतारी जा रही हैं। 

बजट घोषणाओं में करीब एक दर्जन घोषणाएं ऐसी हैं जिनका सीधा लाभ राज्य की जनता को मिलेगा।

इन घोषणाओं में खाना पकाना थोड़ा सस्ता हो सकेगा, क्योंकि 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर लाभार्थियों को प्राप्त होंगे।

इसके अलावा चिरंजीवी बीमा पॉलिसी में 25 लाख तक इलाज और  100 यूनिट फ्री बिजली लोगों को कुछ राहत जरूर देने वाली है।

76 लाख परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर

कोरोना वायरस की तरह लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच सीएम गहलोत की सबसे बड़ी राहत 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाना है। चलो इससे प्रदेश के लोगों को दो वक्त का भोजन बनाने थोड़ी तो राहत मिल सकेगी। 

राज्य में वर्तमान में रसोई गैस सिलेंडर 1106.50 रुपए का मिल रहा है। ऐसे में सीएम गहलोत के बजट भाषण में 76 लाख परिवारों को मात्र 500 में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी, जिसका 1 अप्रैल से लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। 

मिलेगा राशन किट

रसोई गैस सिलेंडर में राहत के साथ ही गहलोत सरकार की ओर से प्रदेश में पात्र परिवारों को खाद्य राशन किट भी उपलब्ध करवाया जाएगा। इसका फायदा भी एक 1 अप्रैल से मिलने लगेगा। इसके साथ ही प्रदेश में इंदिरा रसोई की संख्या में भी इजाफा किया गया है।

अब 50 नहीं, बल्कि 100 यूनिट तक बिजली फ्री

प्रदेश में भीषण गर्मी की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में प्रदेश की जनता को गर्मी में बिजली के बिल में थोड़ी राहत मिलेगी। गहलोत सरकार ने बजट घोषणा में 100 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान किया था। इससे पहले राजस्थान में उपभोक्ताओं को  50 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही थी। गहलोत सरकार की इस घोषणा का लाभ भी 1 अप्रैल से करीब एक करोड़ से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं का मिल सकेगा। अब भले ही बिजली विभाग किसी और तरीके से टैक्स लगाकर या बिजली की दरें बढ़ाकर जनता को झटका देता रहे, लेकिन सरकार ने तो चुनावी माहौल बना लिया।

गहलोत सरकार के इस कदम को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज प्रदेश के 2 लाख से ज्यादा लाभार्थियों से भी सीधा संवाद करेंगे और अपनी ही सरकार की योजनाओं का फीडबैक भी लेंगे।

चिरंजीवी बीमा योजना

इसके अलावा गहलोत सरकार ने 1 अप्रैल से चिरंजीवी बीमा योजना में मिलने वाले 10 लाख रुपए तक के निशुल्क इलाज को बढ़कर 25 लाख रुपए तक फ्री कर दिया है। 

रोडवेज बसों महिलाओं का लगेगा आधा किराया

राजस्थान में अब महिलाएं 1 अप्रैल से रोडवेज बसों सिर्फ आधे किराए में ही सफर कर सकेंगी। इसके लिए भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में 50 फ़ीसदी छूट की घोषणा की थी।

सामाजिक सुरक्षा सम्मान पेंशन

इसी के साथ गहलोत सरकार ने अपने बजट भाषण में वृद्ध लोगों को भी बड़ी राहत देते हुए सामाजिक सुरक्षा सम्मान पेंशन को 1000 रुपए प्रतिमाह करने की घोषणा की थी। अब इसका लाभ भी  1 अप्रैल से मिलना शुरू होगा। बता दें कि अभी तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 500 और 750 रुपए मिलती है।

Must Read: लाल डायरी रहस्य के बीच PM Modi के चले तीखे बाण - Watch Live

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :