हनुमान बेनीवाल की बढ़ी परेशानी: RLP नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज

RLP नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज
Hanuman Beniwal
Ad

Highlights

नागौर के कुचामन सिटी में दर्ज हुआ है। जिसके अन्तर्गत देर रात तक रैली में डीजे बजाने और शोर-शराबा करने की शिकायत दर्ज हुई है तो दूसरा मामला नावं में रात 12 बजे तक सभा करने का सामने आया है। जिसे प्रशासन ने आचार संहिता का उल्लंघन माना है। 

जयपुर | राजस्थान में चुनावी घमासान के बीच नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। 

बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के नेताओं पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। 

इस संबंध में बुधवार को रालोपा पर दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज हुए हैं। 

जिसमें एक मामला नागौर के कुचामन सिटी में दर्ज हुआ है। जिसके अन्तर्गत देर रात तक रैली में डीजे बजाने और शोर-शराबा करने की शिकायत दर्ज हुई है। 

तो दूसरा मामला नावं में रात 12 बजे तक सभा करने का सामने आया है। जिसे प्रशासन ने आचार संहिता का उल्लंघन माना है। 

बता दें कि बेनीवाल की ओर से सत्ता परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। जिसके चलते वे विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करते हुए लोगों के बीच पहुंचकर जनसभाएं कर रहे हैं। 

आरएलपी Congress-BJP का गणित बिगाड़ सकती है।  तीन सीट खींवसर, मेड़ता और गोपालगढ़ है।  पिछली बार भी आरएलपी ने कई सीटों पर गणित बिगड़ा था, तो इस बार भी मारवाड़ की कुछ सीटों पर आरएलपी का प्रभाव नजर आने लगा है। 

डीजे बजाने को अड़ गए बेनीवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

इससे पहले मंगलवार रात को जब बेनीवाल की यात्रा कुचामन सिटी पहुंची तब भी वहां बवाल हो गया। यहां डीजे बजाने को लेकर पुलिस और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। 

आरएलपी सुप्रीमो बेनीवाल की सत्ता परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान देर रात 10 बजे बाद भी तेज आवाज में डीजे चल रहा था। 

जिसके चलते पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने डीजे को जब्त कर लिया। 

ऐसे में सांसद बेनीवाल भी डीजे बजाने की मांग पर अड़ गए। जिसके चलते पुलिस और बेनीवाल के बीच करीब 20 मिनट तक बहस हुई, लेकिन बेनीवाल अपनी मांग पर खड़े रहे।

इस पर अधिकारियों ने आचार संहिता का हवाला देते हुए समझाइश की, लेकिन मामला नहीं सुलझा तो पुलिस ने बेनीवाल के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर उन्हें तीतर-बितर कर दिया।

Must Read: बीएससी नर्सिंग परीक्षा में ब्लूटूथ लगाकर कर रहे थे नकल

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :