खारा का फतेह खान पर हमला: भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष का फतेह खान पर बड़ा हमला: बोले- तुम रडार पर हो, नहीं छोड़ेंगे

बाड़मेर में भाजपा नेता स्वरूपसिंह खारा ने कांग्रेस नेता फतेह खान पर तीखा प्रहार किया है। खारा ने उन पर देशविरोधी गतिविधियों के आरोप लगाते हुए कहा कि वे उनकी रडार पर हैं।

बाड़मेर | राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में इन दिनों सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा और कांग्रेस नेता फतेह खान के बीच शुरू हुई जुबानी जंग ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। भाजपा नेता स्वरूपसिंह खारा ने एक सार्वजनिक मंच से कांग्रेस नेता को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि वे अब उनकी रडार पर हैं और उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। यह मामला बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से जुड़ा हुआ है जहां दोनों नेताओं के बीच पुरानी चुनावी रंजिश रही है।

फतेह खान को दी गई कड़ी चेतावनी

बाड़मेर के सियाणी स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्वरूपसिंह खारा ने अपने संबोधन में शिव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के बागी रहे और वर्तमान कांग्रेस नेता फतेह खान पर जमकर हमला बोला। खारा ने कहा कि फतेह खान को हम छोड़ेंगे नहीं और न ही उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा जाएगा। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि तुम हमारे रडार पर हो और तुम्हारी हर गतिविधि की जानकारी हमारे पास है। खारा ने आरोप लगाया कि फतेह खान पाकिस्तान जाते रहते हैं और वहां जाकर वे क्या करते हैं इसकी पूरी खबर प्रशासन और सरकार को है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा की डबल इंजन सरकार है और मर्यादाहीन आचरण करने वालों को सबक सिखाया जाएगा।

मनरेगा धरने से भड़की विवाद की चिंगारी

इस पूरे विवाद की शुरुआत तीन दिन पहले हुई थी जब बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी द्वारा मनरेगा कानून के नाम को बदलने और अन्य मुद्दों को लेकर एक विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था। इस धरने के दौरान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष फतेह खान ने मंच से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा पर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी। खान ने पंचायत पुनर्गठन और रामसर समिति के गठन का जिक्र करते हुए कहा था कि खारा और अन्य नेता गलत परंपराओं की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने खारा को खुद को पावर सेंटर न समझने की सलाह भी दी थी और कहा था कि समय आने पर उनके साथ भी वैसा ही होगा जैसा वे दूसरों के साथ कर रहे हैं।

देशद्रोह और संदिग्ध गतिविधियों के गंभीर आरोप

खारा ने अपने पलटवार में केवल राजनीतिक हमला ही नहीं किया बल्कि फतेह खान पर देशद्रोह जैसे गंभीर आरोप भी मढ़ दिए। उन्होंने कहा कि बॉर्डर के इलाकों में फतेह खान और उनके समर्थकों की गतिविधियां बेहद संदिग्ध रही हैं। खारा ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस के कई विधायक रहे हैं जैसे अमीन खान लेकिन उन्होंने कभी इस तरह की भाषा और आचरण का प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि फतेह खान मदरसों से मिलने वाले चंदे के पैसे से चुनाव लड़ते हैं और उनकी निष्ठा देश के प्रति संदिग्ध है। खारा ने जनता से अपील की कि ऐसे गद्दार नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है जो देश के खिलाफ काम कर रहे हैं।

शिव विधानसभा चुनाव का पुराना इतिहास

बाड़मेर की राजनीति में इन दोनों नेताओं के बीच की तल्खी काफी पुरानी है। पिछले विधानसभा चुनाव में शिव विधानसभा सीट से स्वरूपसिंह खारा भाजपा के आधिकारिक उम्मीदवार थे। वहीं फतेह खान ने कांग्रेस से टिकट न मिलने पर बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में न तो खारा जीत सके और न ही फतेह खान। निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी ने यहां से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। चुनाव के दौरान स्वरूपसिंह खारा की जमानत तक जब्त हो गई थी जिसे लेकर अक्सर उन पर तंज कसे जाते रहे हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने फतेह खान की घर वापसी कराई जिसके बाद वे फिर से पार्टी में सक्रिय हो गए।

राजनीतिक गलियारों में बढ़ता तनाव

स्वरूपसिंह खारा के इस बयान के बाद बाड़मेर के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खारा के बयान को मर्यादाहीन और डराने वाला बताया है वहीं भाजपा समर्थक इसे करारा जवाब मान रहे हैं। खारा ने साफ तौर पर कहा है कि भाजपा सरकार में किसी भी तरह की गुंडागर्दी या देशविरोधी सोच को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि फतेह खान ने जो अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है उसका परिणाम उन्हें जल्द ही भुगतना पड़ेगा। बाड़मेर जैसे संवेदनशील सीमावर्ती जिले में इस तरह के आरोपों और प्रत्यारोपों ने आम जनता के बीच भी चिंता पैदा कर दी है। खारा ने अपने भाषण के अंत में फिर दोहराया कि वे फतेह खान की गतिविधियों पर करीब से नजर रख रहे हैं और समय आने पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस बयान ने जिले की राजनीति में एक नई लकीर खींच दी है।