अब घोषणा नहीं गारंटी: सीएम गहलोत का वादा- सरकार बनते ही अगले बजट में पूरी करूंगा आपको दी हुई गारंटी

सीएम गहलोत ने कहा है कि मैं सोच रहा हूं, अब मैं घोषणाएं करने की जगह आगे के लिए गारंटी देना शुरू कर दूं। ताकि फिर से सरकार बनते ही आपको दी हुई गारंटी को पूरा करूं। 

Ashok Gehlot

जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले खुले हाथों से सौगातें बांट रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से बड़ा दावा किया है। 

इस बार सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों को घोषणाओं की जगह गांरटी को पूरा करने की बता कह दी है। 

गौरतलब है कि राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में जनसमर्थन पाने के लिए सीएम गहलोत प्रदेशवासियों को मुफ्त की सौगात बांटने में लगे हुए हैं। 

हर दिन सीएम कोई न कोई बड़ी कर रहे हैं और कह रहे है कि आप मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देते-देते नहीं थकूंगा। 

लेकिन अब उन्होंने कहा है कि मैं सोच रहा हूं, अब मैं घोषणाएं करने की जगह आगे के लिए गारंटी देना शुरू कर दूं। 

ताकि फिर से सरकार बनते ही आपको दी हुई गारंटी को पूरा करूं। 

सीएम गहलोत ने राजधानी जयपुर में राजीविका सखी सम्मेलन में ये बात कही। 

उन्होंने कहा कि फिर से सरकार बनते ही अगले बजट में शानदार योजनाएं लाकर गारंटी को पूरा करूंगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कई घोषणाएं की जिनमें...

- उड़ान योजना के अन्तर्गत बांटे जाने वाले सेनिटरी नैपकिन राजीविका से खरीदे जाएंग।

- राजीविका से जुड़ी महिलाओं का मानदेय 15 प्रतिशत बढ़या जाएगा।

- ग्रामीण क्षेत्र में 1000 इंदिरा रसोइयों का संचालन राजीविका समूहों को सौंपा जाएगा। 

- राजीविका से जुड़ी महिलाओं को अब स्कूटी के लिए ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

- राजीविका से जुड़ी महिलाओं को 1000 करोड़ रुपए का ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा।

सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार ने फैसले करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हम एक करोड़ महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन देने के लिए गारंटी कार्ड देने जा रहे हैं। 

20 अगस्त से गारंटी कार्ड बांटने की शुरुआत हो रही है। गारंटी कार्ड लेने वाली महिलाओं को आगे फ्री स्मार्टफोन दिए जाएंगे।

इसके अलावा महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से भी 10 तरह की गारंटी प्रदेशवासियों को दी गई है और हम आगे भी गारंटी देंगे।