राज्यों की बढ़ी टेंशन: कोरोना ने तोड़ा पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड, आज सामने आए इतने संक्रमित
देश में बड़ी संख्या में मिल रहे नए कोरोना मरीजों के चलते सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर अब 15 हजार 208 पहुंच गई है।
नई दिल्ली | देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से कहर मचाना शुरू कर दिया है। पिछले तीन दिनों से देश में 3 हजार से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए जा रहे हैं। हर रोज ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जिसके चलते एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ गया है।
पिछले 6 महीने में सर्वाधिक मामले
देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,095 नए मामले सामने आए हैं जो पिछले 6 महीने में सर्वाधिक दैनिक मामले हैं।
देश में बड़ी संख्या में मिल रहे नए कोरोना मरीजों के चलते सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर अब 15 हजार 208 पहुंच गई है।
आपको बता दें कि, बुधवार को भी देश में 3,016 नए संक्रमित दर्ज हुए थे। वहीं अब कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 30 हजार 862 हो गई है।
हालांकि, पिछले 24 घंटे के दौरान 1390 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
इसी के साथ देशभर में अबतक 220 करोड़ 65 लाख 92 हजार 481 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना ने सरकार की मुसीबत खड़ी कर दी है। यहां लगातार कोरोना के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं।
दिल्ली में पिछले दिन 295 नए मामले दर्ज किए गए। जिसके बाद कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 12.48 फीसदी हो गया है। लगातार बढ़ते मामलों से चिंतित दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई है।