कोरोना रिटर्न: कोरोना ने तोड़ा पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड, गुरूवार को सामने आए इतने संक्रमित, 6 लोगों की मौत

कोरोना ने तोड़ा पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड, गुरूवार को सामने आए इतने संक्रमित, 6 लोगों की मौत
Covid 19
Ad

Highlights

गुरूवार को भी देश में चौंकाने वाले नए मामले सामने आए हैं। सुबह जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 5 हजार 335 नए मामले दर्ज हुए हैं जबकि, इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई है। 

नई दिल्ली | कोरोना वायरस ने एक बार फिर से देश में कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। कोरोना ने गुरूवार को पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

आम लोगों के साथ-साथ अब पॉलिटिकल हस्तियां ही नहीं बॉलीवुड हस्तियां भी लगातार कोरोना की चपेट में आ रही हैं।

देश में कोरोना के नए मामले दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक में तेजी से बढ़ रहे हैं।

गुरूवार को भी देश में चौंकाने वाले नए मामले सामने आए हैं। सुबह जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 5 हजार 335 नए मामले दर्ज हुए हैं जबकि, इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई है। 

गुरूवार को सामने आए ये मामले बीते बुधवार से 20 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि, बुधवार को कोरोना के 4 हजार 435 मामले दर्ज हुए थे।

जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 33 हजार 719 तक पहुंच गई। आंकड़ों के अनुसार, दैनिक सकारात्मकता दर 3.32 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.89 प्रतिशत दर्ज की गई है।

लगातार बड़ी संख्या में मिल रहे कोरोना के नए मरीजों के चलते एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 25 हजार 587 हो गई है।

हालांकि पिछले 24 घंटे में 2 हजार 826 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है और ठीक हुए हैं।  रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत है।

इसी अवधि में किए गए 1,60,742 परीक्षणों से कुल परीक्षणों की संख्या 92.23 करोड़ हो गई। इसी के साथ बीते दिन देशभर में 1993 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।

दिल्ली में बुधवार को 509 नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि किसी के मरने की सूचना नहीं है।

यूपी में भी कोरोना के आंकड़े डराने लगे हैं। यहां बीते 24 घंटे कोरोना के 163 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 700 के पार पहुंच गई है।

Must Read: खालिस्तानी गैंगस्टर सुक्खा को कनाडा में गोलियों से छलनी किया, 41 आतंकियों-गैंगस्टरों की सूची में शामिल था 

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :