वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी: माफिया मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना

माफिया मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना
mukhtar ansari
Ad

Highlights

यूपी के पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के मामले में गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 10 साल कैद और 5 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

गाजीपुर  |  उत्तर प्रदेश में अभी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या का मामला गरमाया हुआ है। इसी बीच अब एक और माफिया को कोर्ट ने बड़ी सजा का ऐलान कर दिया है। 

शनिवार को यूपी के पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के मामले में गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 10 साल कैद और 5 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

यह दूसरी बार है जब अंसारी को एक अलग मामले में 10 साल कैद की सजा सुनाई गई है। अंसारी पहले से ही जेल में सजा काट रहा है।

इसी के साथ अदालत आज ही अंसारी के भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी को भी सजा सुनाने वाली है।

यह मामला कोयला व्यवसायी नंदकिशोर रूंगटा के अपहरण और हत्या के मामले और 2005 में मुहम्मदाबाद थाने के बसनिया चट्टी में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या से जुड़ा है। 

मुख्तार और अफजल अंसारी के खिलाफ 2007 में कथित संलिप्तता के लिए गैंगस्टर अधिनियम में मामला दर्ज किया गया था। 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी 

वर्तमान में माफिया मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं और यही से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसे अदालत में पेश किया गया। बता दें कि, इस मामले में 1 अप्रैल को ही न्यायाधीश दुर्गेश कुमार की अदालत में बहस पूरी हो गई थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था। 

मऊ में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

मुख्तार अंसारी पर आज होने वाले कोर्ट के फैसले से पहले ही हिंसा की आशंका को देखते हुए मऊ जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। जिसके चलते स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है। 

अंसारी को सजा का ऐलान होने के बाद भी क्षेत्र में शांति बनी हुई है। 

भाजपा विधायक समेत 7 लोगों की हुई थी हत्या

बता दें कि साल 2005 में यूपी के मुहम्मदाबाद थाना के बसनिया चट्टी में भाजपा विधायक कृष्णानन्द राय समेत 7 लोगों की हत्या की गई थी। 

इस मामले में सांसद अफजाल अंसारी और माफिया मुख्तार अंसारी पर 2007 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। 

Must Read: अतीक-अशरफ की हत्या के बाद अब सीएम योगी को गोली मारने की धमकी 

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :