Highlights
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बहन ने ना सिर्फ अपने भाई का बेरहमी से कत्ल किया बल्कि उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर 3 बैग में भरकर ठिकाने भी लगा दिया।
बेंगलुरु। भाई की कलाई पर राखी बांधने वाली बहन ने ही कर दिया भाई के साथ ऐसा खौफनाक काम, जिसे देखकर हर कोई कांप उठा।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बहन ने ना सिर्फ अपने भाई का बेरहमी से कत्ल किया बल्कि उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर 3 बैग में भरकर ठिकाने भी लगा दिया।
लेकिन कानून के हाथ भी बहुत लंबे होते है। आखिरकार हत्यारिन बहन पुलिस के चुंगल में आ ही गई।
8 साल पहले मिली थी सिर कटी लाश
बेंगलुरु के जिगनी इलाके में करीब 8 साल पहले एक सिर कटी लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।
इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी बेंगलुरू पुलिस को आखिरकार सफलता मिल ही गई।
पुलिस ने 8 साल पुराने इस केस में मृतक की सगी बहन को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
आरोपी बहन से पूछताछ के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि मृतक युवक की पहचान विजयपुरा जिले के लिंगाराजू सिद्दप्पा पुजारी के रूप में हुई है।
लिव इन में रह रही थी भाई के दोस्त के साथ
पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए दावा किया कि आरोपी बहन का नाम भाग्यश्री है और वह कॉलेज के समय से मृतक भाई के दोस्त शिवपुत्र के साथ बेंगलुरु में लिव इन में रह रही थी।
जब भाग्यश्री का भाई उससे मिलने पहुंचा तो इस रिश्ते का पता चल गया। ऐसे में भाई ने अपनी बहन को समझाया और ये सब खत्म करने को कहा।
लेकिन भाई को क्या पता था कि बहन उसे ही खत्म कर देगी।
इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा इतना बढ़ा कि भाग्यश्री ने अपने पार्टनर के साथ मिलकर भाई को मौत के घाट उतार डाला।
इसके बाद दोनों ने मृतक लिंगाराजू की बॉडी के टुकड़े किए और तीन बैग में भरकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। इन 3 बैग में लाश का धड़ तो था लेकिन लाश का सिर नहीं था।
इसके बाद दोनों महाराष्ट्र में जाकर रहने लगे। लेकिन बचते कब तक।
हाल ही में उनकी फर्जी आईडी का मामला खुलने पर कर्नाटक पुलिस उन तक पहुंच गई और हत्यारी बहन को धर दबोचा।