राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का कांग्रेस विधायकों द्वारा लिया जाने वाला फीडबैक पूरा हो चुका है. रंधावा 17 अप्रैल को जयपुर आए और उसके बाद लगातार उन्होंने कांग्रेस के विधायकों से वन-टू-वन संवाद किया.
तीन दिन चले इस वन-टू-वन संवाद में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया कि सभी विधायकों ने राजस्थान सरकार की योजनाओं से लेकर महंगाई राहत कैम्प और जनता में सरकार की गुडविल की तारीफ की है और फिर से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया है.
वन-टू-वन संवाद के बाद सीएम अशोक गहलोत आत्मविश्वास से लबरेज दिख रहे है और दावा कर रहे है कि कांग्रेस अपनी जान-कल्याणकारी योजनाओं के भरोसे राजस्थान में फिर से वापसी करेगी.
पायलट को नहीं साध पाए सुखजिंदर सिंह रंधावा
कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा चार दिन से राजस्थान में है लेकिन अभी तक सचिन पायलट से किसी भी तरह की कोई मुलाक़ात उनकी नहीं हुई. सचिन पायलट के अनशन के बाद अब लगातार ये सवाल बना हुआ है कि आखिर कब तक सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस में कोई फैसला हो पाएगा.
रंधावा के चार दिन राजस्थान में रुकने के दौरान लगातार पायलट समर्थक यह टकटकी लगाकर देखते रहे कि रंधावा पायलट के मुद्दे पर भी कोई एक्शन ले. लेकिन न तो सचिन पायलट अपना फीडबैक देने के लिए रंधावा तक पहुंचे और न ही रंधावा ने उनसे कोई मुलाकात करी.
पायलट से नाराज है रंधावा
प्राप्त जानकारी की माने तो राजस्थान आने के बाद सचिन पायलट के उनसे ना मिलाने और बाकि दूसरे मुद्दों पर रंधावा पायलट से खासे नाराज बताए जा रहे है. सचिन पायलट न तो बतौर विधायक अपना फीडबैक देने रंधावा के पास पहुंचे बल्कि जिस दिन टोंक के विधायकों को अपना फीडबैक देना था उस दिन सचिन पायलट झुंझुनू के अपने एक कार्यक्रम में व्यस्त थे.
पायलट की इस जनसभा में मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने जिस तरह से कांग्रेस आलाकमान को चुनौती दी उसके बाद रंधावा नाराज बताए जा रहे है और खबर है कि आलाकमान को इस तरह के लहजे में चुनौती देने के लिए राजेन्द्र गुढ़ा सहित सचिन पायलट पर भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकती है.
इसके अलावा कांग्रेस की बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित एक दिन की कार्यशाला में भी सचिन पायलट नहीं पहुंचे थे. जबकि मंच पर सचिन पायलट के लिए एक कुर्सी लगी हुई थी. इन सब बातों को लेकर अब सम्भावना जताई जा रही है कि राजस्थान से लौटने के बाद रंधावा इसकी रिपोर्ट ऊपर तक देंगे.