Highlights
अशोक गहलोत सरकार एक के बाद एक कभी आईएएस, आरएएस तो कभी पुलिस महकमे में लगतार फेरबदल करने में लगी हुई हैं। सरकार ने एक बार फिर से पुलिस महकमे में बड़ा उलटफेर करते हुए कई अफसरों के तबादले कर दिए हैं।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले लगातार बड़े प्रशासनिक फेरबल जारी है।
अशोक गहलोत सरकार एक के बाद एक कभी आईएएस, आरएएस तो कभी पुलिस महकमे में लगतार फेरबदल करने में लगी हुई हैं।
सरकार ने एक बार फिर से पुलिस महकमे में बड़ा उलटफेर करते हुए कई अफसरों के तबादले कर दिए हैं।
गृह विभाग ने सोमवार देर रात आदेश जारी करते हुए 6 एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले किए हैं, जबकि कुछ के तबादलों को निरस्त भी किया गया है।
एडिशनल एसपी भरतराज, गोवर्धन लाल सौंकरिया व समीर कुमार दुबे का तबादला निरस्त कर दिया।
जारी किए गए आदेश के अनुसार...
- भवानी शंकर व मोहेश चौधरी को एएसपी एसओजी,
- लोकेंद्र दादरवाल को एएसपी उदयपुर शहर,
- हरफूल सिंह को कमांडेंट आरपीटीसी जोधपुर,
- देवेन्द्र कुमार शर्मा को एएसपी सीआईडी-सीबी,
- विपिन कुमार शर्मा को एडिशनल डीसीपी आसूचना एवं सुरक्षा जयपुर कमिश्नरेट के पद पर नियुक्त किया गया है।
एपीओ किया गया था विपिन कुमार शर्मा को
बता दें कि जयपुर कमिश्नरेट में आसूचना व सुरक्षा के पद पर नियुक्त विपिन कुमार शर्मा को मोनू मानेसर के साथ फोटो वायरल होने के चलते एपीओ कर दिया था।
उन्हें कुछ समय पहले ही सरकार ने एडिशनल डीसीपी साउथ के पद पर लगाया था, लेकिन वहां ज्वॉइन करने से पहले ही उनकी मानेसर के साथ वायरल हुई फोटो ने हंगामा मचा दिया था।
आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान में शुक्रवार को ही पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव हुआ था।
गृह विभाग ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 24 अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे। वहीं इससे कुछ दिनों पहले पुलिस प्रशासन में 21 अधिकारियों के तबादले किए थे।