GST बचत उत्सव: रोटी, कपड़ा, मकान सस्ते: भजनलाल शर्मा ने कहा : जीएसटी रिफॉर्म से आमजन को राहत
जयपुर. मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने मानसरोवर बाजारों (Mansarovar markets) में जीएसटी बचत उत्सव (GST Savings Festival) के त
जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने मानसरोवर बाजारों (Mansarovar markets) में जीएसटी बचत उत्सव (GST Savings Festival) के तहत लोगों को जागरूक किया. उन्होंने जीएसटी सरलीकरण (GST Simplification) से रोटी, कपड़ा, मकान सस्ते होने की जानकारी दी.
ऐतिहासिक जीएसटी रिफॉर्म
मुख्यमंत्री ने जीएसटी सरलीकरण और टैक्स स्लैब परिवर्तन को ऐतिहासिक निर्णय बताया है. इससे त्योहारों पर देशवासियों को रोटी, कपड़ा और मकान सस्ते होने की बड़ी राहत मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आमजन के प्रति संवेदनशील हैं, उन्होंने जनता की परेशानी को समझा है. 22 सितंबर से लागू नए जीएसटी स्लैब से सभी वर्गों को बड़ी राहत मिली है.
जीएसटी के नए प्रावधानों के तहत अब अधिकांश वस्तुएं चार की बजाय दो टैक्स स्लैब में आएंगी. यह सरलीकरण उपभोक्ताओं के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा, जिससे खरीदारी सस्ती होगी.
जन-जागरूकता अभियान
राज्य सरकार 22 से 29 सितंबर तक विशेष जन-जागरूकता अभियान चला रही है. इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं और व्यापारियों को जीएसटी सरलीकरण के लाभों से अवगत कराना है.
स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने आमजन और व्यापारियों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने का आह्वान किया है. इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी तथा उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा. इस अवसर पर नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा मौजूद थे. ग्रेटर नगर निगम उप-महापौर पुनीत कर्णावट भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे.