लाव-लश्कर के साथ चली AAP की झाडू: विद्याधर नगर सीट से संजय बियानी तो आमेर से पीएस तोमर ने भरा नामांकन

विद्याधर नगर सीट से संजय बियानी तो आमेर से पीएस तोमर ने भरा नामांकन
Ad

Highlights

- बियानी ग्रुप के संजय बियानी (Sanjay Biyani) ने जयपुर की विद्याधर नगर सीट से शुक्रवार को ’आप’ पार्टी से अपना नामांकन भरा है। 
- जयपुर की ही आदर्श नगर विधानसभा सीट से आप नेता उमर दराज ने भी पर्चा भरा है। 
- पीएस तोमर (PS Tomar) ने भी प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल की मौजूदगी में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।

जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने सिपाहियों को हर मोर्चे पर तैनात कर दिया है। 

ऐसे में शुक्रवार को ’AAP’ पार्टी के कई नेताओं ने अपना नामांकन पत्र भर कर चुनावी ताल ठोक दी है। 

बियानी ग्रुप के संजय बियानी (Sanjay Biyani) ने जयपुर की विद्याधर नगर सीट से शुक्रवार को ’आप’ पार्टी से अपना नामांकन भरा है। 

वहीं, जयपुर की ही आदर्श नगर विधानसभा सीट से आप नेता उमर दराज ने भी पर्चा भरा है। 

इसके अलावा पीएस तोमर (PS Tomar) ने भी प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल की मौजूदगी में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।

इस दौरान आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जिन सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं वहां नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। 

जिन सीटों पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं हुए हैं वहां भी जल्द प्रत्याशी घोषित होते ही नामांकन शुरू हो जाएगा। 

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पूरी ताकत से मैदान में डटे हुए हैं और बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशियों को टक्कर दे रहे हैं। 

पालीवाल ने कहा कि हमारे प्रत्याशी बाहुबली नहीं हैं लेकिन जनता में उनकी पकड़ है। जनता से जुड़ाव ही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत का कारण बनेगा। 

नवीन पालीवाल ने कहा कि हर माता-पिता के लिए सबसे बड़ी जरूरत उनके बच्चों की बेहतर शिक्षा व्यवस्था है। 

आम आदमी पार्टी एक अकेली ऐसी पार्टी है जो इस पैमाने पर 100 फीसदी खरी उतर सकती है। 

अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में ही शिक्षा, चिकित्सा, बिजली और पानी की समस्याओं का निदान हो सकता है। इसलिए इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी विजय हासिल करेगी।

Must Read: पायलट ने ऊंची उड़ान के लिए मल्लिकार्जुन की सभा छोड़ी

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :