राजस्थान में बदला मौसम: यहां गिरे ओले, बिजली गिरने से एक की मौत, तीन दिन बरपेगा आंधी-बारिश-ओलावृष्टि का कहर, किसान रहें सावधान
प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ गया। जिसके चलते कई इलाकों में लोगों को आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा है। राजसमंद के आमेट में बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है।
जयपुर | Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस बार प्रदेशवासियों को अभी तक लू के थपेड़ों का अहसास नहीं हुआ है। मई का महीना समाप्ति की और है और मौसम में बार-बार ठंडक घुल रही है।
प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ गया। जिसके चलते बुधवार को कई इलाकों में लोगों को आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा है। राजसमंद के आमेट में बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है।
मौसम विभाग की चेतावनी एक बार फिर से सटीक साबित हुई है। प्रदेश के कोटा, अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग के कई जिलों में आंधी और हल्की बारिश ने बढ़ते तापमान पर रोक लगा दी है।
इसी के साथ बारां जिले में तो ओले भी गिरे हैं। वहीं झालावाड़ में बिजली गिरने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया है। युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मौसम विभाग का अलर्ट
राजस्थान के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक, प्रदेश के जयपुर, नागौर, जालोर, पाली सहित दस से ज्यादा जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना है।
27 अप्रैल को राज्य के जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी और बारिश के आसार है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 28 से 30 अप्रैल तक लगभग सभी संभागों में तेज आंधी के साथ बारिश होने और कहीं-कहीं ओले गिरने की प्रबल संभावना हैं।
किसान भाई रहे सावधान
राजस्थान में पलटे मौसम को लेकर सबसे ज्यादा किसान भाईयों को अलर्ट रहने की जरूरत मौसम विभाग ने जताई है।
प्रदेष में बीते दिन हुई बारिश के चलते चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा समेत कई इलाकों में कृषि उपज मंडी में खुले में रखा गेहूं भीग गया। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
मौसम विभाग ने कृषि मंडियों और किसानों के लिए अलर्ट जारी करते हुए फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी है।