Highlights
अब भाजपा सांसद जसकौर ने भी पायलट का समर्थन करते हुए कहा कि, युवा शक्ति को पहचाना हमारे बुजुर्ग मुख्यमंत्री की कमी है। राज्य सरकार का आंतरिक कलह आमजन पर भारी पड़ रहा है।
दौसा | विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस में सीएम गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच चल रहे घमासान को लेकर जहां दिल्ली तक पार्टी आलाकमान परेशान हैं, वहीं प्रदेश भाजपा इस मौके को भुनाने में लगी हुई है।
सचिन पायलट के गहलोत विरोधी अभियान को न केवल उनके गुट के मंत्री-विधायकों का समर्थन मिल रहा है बल्कि भाजपा के भी कई मंत्री-विधायक उनका समर्थन करते दिख रहे हैं।
पहले केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पायलट की जन संघर्ष यात्रा की जमकर तारीफ की थी।
अब भाजपा सांसद जसकौर ने भी पायलट का समर्थन करते हुए कहा कि, युवा शक्ति को पहचाना हमारे बुजुर्ग मुख्यमंत्री की कमी है।
राज्य सरकार का आंतरिक कलह आमजन पर भारी पड़ रहा है।
दरअसल, दौसा सांसद जसकौर मीणा गुरूवार यानि आज दौसा पहुंची।
इस दौरान उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी तीर चलाए।
युवा शक्ति को पहचाना हमारे बुजुर्ग मुख्यमंत्री की कमी
ऐसे में कांग्रेस में चल रही गहलोत-पायलट के बीच वर्चस्व की लड़ाई पर उन्होंने कहा कि इनकी कलह तो पहले दिन से ही चालू है।
इनमें एक युवा है और दूसरा बुजुर्ग। युवा का जब कोई अधिकार हनन करें या फिर उनका अपमान करें तो युवा शक्ति सामने खड़ी हो जाएगी।
ऐसे में युवा शक्ति को पहचाना हमारे बुजुर्ग मुख्यमंत्री की कमी रह गई है।
सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपने घर की कलह दूर करने के लिए एक मंच पर बैठना चाहिए।
इनकी आपसी लड़ाई में प्रदेश का विकास ठप हो गया है और जनता के कोई भी काम नहीं हो पा रहे हैं।
किस बात का महंगाई राहत कैंप ?
इसी के साथ दौसा सांसद जसकौर ने गहलोत सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप पर भी निशाना साधते हुए कि राज्य सरकार किस बात का महंगाई राहत कैंप लगा रही है ये तो बस प्रदेश की जनता के साथ छलावा है।
यदि गहलोत सरकार को राहत देनी ही है तो पेट्रोल-डीजल का वेट कम कर जनता को राहत दे।
गहलोत सरकार के खिलाफ होगा धरना प्रदर्शन
सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ अब भाजपा धरना प्रदर्शन करेगी।
यह धरना प्रदर्शन एक माह तक चलेगा और इसी के साथ
महाजनसंपर्क अभियान भी चलाया जाएगा। जिसमें घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया जाएगा।