Kisan Sammelan: सचिन पायलट का किसान सम्मेलन में संबोधन, सियासी गलियारों में मसूदा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा

Ad

Highlights

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पायलट मसूदा विधानसभा क्षेत्र के विजयनगर में किसान सम्मेलन में शिरकत की। पायलट को यहां की जनता से जबरदस्त समर्थन मिलता दिखाई दिया।  जिसके बाद इस सभा को देखकर सियासी गलियारों में नई चर्चा चालू हो गई है। 

ब्यावर | राजस्थान में चुनावी संग्राम के बीच गुरूवार को सचिन पायलट ने सीडब्ल्यूसी का सदस्य बनने के बाद ब्यावर से चुनावी सभा को संबोधित कर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पायलट मसूदा विधानसभा क्षेत्र के विजयनगर में किसान सम्मेलन में शिरकत की। 

पायलट को सुनने के लिए सभा में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे गुंज उठे। 

पायलट को यहां की जनता से जबरदस्त समर्थन मिलता दिखाई दिया।  जिसके बाद इस सभा को देखकर सियासी गलियारों में नई चर्चा चालू हो गई है। 

सियासी गलियारों में चर्चा है कि सचिन पायलट मसूदा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। 

आपको बता दें कि अजमेर से सचिन पायलट का बहुत गहरा रिश्ता रहा है। 

पायलट यहां दो बार अजमेर लोकसभा क्षेत्र का चुनाव लड़ चुके हैं। पहले चुनाव में उन्हें जीत मिली थी, जिसके बाद यूपीए सरकार में पायलट को केंद्रीय राज्यमंत्री भी बनाया गया था। 

हालांकि, दूसरे चुनाव में पायलट मोदी लहर में उड़ गए थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद ही सचिन पायलट ने 2018 का विधानसभा चुनाव टोंक विधानसभा सीट से लड़ा था।

हालांकि, पायलट की यहां के लोगों में गहरी पकड़ है। ऐसे में उनकी इस चुनावी सभा से फिर नए कयास शुरू हो गए हैं। 

आपको बता दें कि इससे दो दिन पहले ही सचिन पायलट में अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक स्थित रामलीला मैदान में भी एक सभा को संबोधित किया था और टोंक से ही चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे। 

Must Read: खुफिया एजेंसी ने पकड़े चार संदिग्ध, बड़ी संख्या में आर्मी यूनिफार्म और सामान जब्त, क्या थे इरादे

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :