डांस फ्लोर पर सांसद : लाड़ले बेटे के जन्मदिन पर खूब थिरके हनुमान बेनीवाल, परिवार संग काटा केक
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संस्थापक व राजस्थान की राजनीती के सबसे दिग्गज चेहरों तथा जाट राजनीतज्ञों में सबसे चर्चित चेहरे हनुमान बेनीवाल ने अपने बेटे का जन्म दिन मनाया।
जयपुर | देश की संसद में बिजली की तरह गरजने वाले राजस्थान के नागौर जिले के सांसद हनुमान बेनीवाल का ऐसा रूप पहले शायद ही किसी ने देखा हो।
विरोधी खेमों को चारों खाने चीत कराने और अपनी एक ही आवाज पर युवाओं की कतार लगाने वाले सांसद हनुमान बेनीवाल अपने लाड़ले के जन्मदिन पर खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संस्थापक व राजस्थान की राजनीती के सबसे दिग्गज चेहरों तथा जाट राजनीतज्ञों में सबसे चर्चित चेहरे हनुमान बेनीवाल ने 26 मार्च को अपने बेटे का जन्म दिन मनाया।
इस दौरान उन्होंने एक पारिवारिक फ्ंक्शन का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने बेटे के साथ जमकर डांस किया।
सांसद का ये डांस वीडियो अब लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सांसद बेनीवाल अपने बेटे आशुतोष को गोद में लेकर डांस फ्लोर पर थिरकते दिख रहे हैं।
इसी के साथ उन्होंने परिवार की खुशियों को अपने समर्थकों के साथ भी शेयर किया है। जिसके बाद से उन्हें और उनके बेटे को बंधाईयां मिल रही हैं।
आपको बता दें कि, हनुमान बेनीवाल राजस्थान की राजनीति का ऐसा चेहरा है जिन्होंने भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ जमकर हमला बोला है।
2 मार्च 1972 को जन्मे बेनीवाल ने एलएलबी व को-ओपरेटिव में डिप्लोमा राजस्थान विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त की है।
बेनीवाल राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष भी रह चुके है।